Breaking

गया में अपराधियों का तांडव, पेट्रोल भराने के 100 रुपये मांगने पर पंप संचालक के भतीजे का गोली मारकर हत्या।

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गया में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। पेट्रोल पंप पर महज 100 रुपये के पेट्रोल भराने के पैसे मांगने पर कई राउंड गोलीबारी की। वहीं बीच बचाव में सामने आए पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृृतक की पहचान कुंदन सिंह के रूप में हुई है। जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हीं रहने वाले बताए जाते हैं। घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित विशाल पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने के लिए दो लोग पहुंचे थे। 100 का पेट्रोल भरवाया, नोजल मैन ने पैसे मांगे तो विवाद करना शुरू कर दिया। अपराधियों का कहना था कि मेरे बाईक के टंकी में तेल नहीं आया। इसलिए फिर से तेल डालो। जबकि नोजल मैन का कहना था कि मैने बाईक में तेल डाला है। इसके बीच विवाद करते रहे। वहीं नोजल मैन और ग्राहक के बीच रुपये को लेकर विवाद की जानकारी होने के बाद पास में ही आवास में रहे पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे कुंदन सिंह मौके पर पहुंचे। कुंदन सिंह ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी और कुंदन सिंह को गोली मार दी।

गोली लगने से कुंदन सिंह की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। इस तरह की घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, घटना के बाद अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग करते अपराधी भागने में कामयाब हो गए। घटना की जानकारी के बाद रात में मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंंगाल अपराधियों को चिह्नित करने का प्रयास करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

ज्ञात हो कि मुफस्सिल थाना इलाका अपराधियों का सेफ जोन बन चुका है। यहां आए दिन बड़ी वारदात हो रही है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संभालना पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनी हुई है। किसी लगातार कई सालों से देखा जाए तो मुफस्सिल पुलिस अपराधिक गतिविधियों को रोकने में विफल साबित हो रही है।

“अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे कुंदन सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है। अपराधियों ने बीती रात को इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले में कार्रवाई कररही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है।”

रघुनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना।

Leave a Reply

error: Content is protected !!