पटना में अपराधियों का तांडव, सरेआम तीन लोगों को मारी गोली, घायलों में बच्चे भी शामिल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में अपराधियों ने शनिवार की देर शाम जमकर तांडव मचाया है. शहर के दानापुर इलाके में तीन लोगों को गोली मारी गई है, जिसमें एक युवक और दो बच्चे को गोली लगी है. घटना दानापुर के गांधी स्कूल रोड की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना के बाद दानापुर इलाके में सनसनी,इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग हैरान हैं कि किस कदर अपराधी बैखौफ होकर अंधाधुंध फारिंग करके फरार हो गए.
वहीं मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं और अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहे है. फिलहाल घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है.बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
मामले की जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खगौल थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर फायरिंग की, जिसमें युवक सुजीत कुमार समेत दो अन्य बच्चों को गोली लगी है.
सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े
पटना में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:नौबतपुर में व्यापारी से रंगदारी मांगते पकड़ा गया
गुलामी की मानसिकता में लोग फंसे हुए है- पीएम मोदी
कितनी भाषाओं को मिली है आधिकारिक मान्यता?
महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ का विवाहोत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा।
क्या लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें?