बिहार के राघोपुर में अपराधियों का तांडव, राघोपुर हाई स्कूल के नाइट गार्ड को मारी गोली; इलाज के दौरान मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क/
वैशाली के रुस्तमपुर ओपी में देर रात बदमाशों ने एक अपराध को अंजाम दिया जिससे इलाके में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है। यहां हाई स्कूल में देर रात बदमाशों ने नाइट गार्ड को गोली मार दी। घायल स्थानीय सूर्यवंशी राय के पुत्र जितेंद्र कुमार को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।राघोपुर। रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के रुस्तमपुर पंचायत अंतर्गत रोशन सिंह हाई स्कूल में बदमाशों ने घुसकर नाइट गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में गार्ड को आनन-फानन में इलाज के लिए एन एम सीएच भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। गार्ड को पेट में एक गोली मारी गई थी
गोली मारकर मौके से फरार हुए बदमाश
घायल नाइट गार्ड स्थानीय सूर्यवंशी राय के पुत्र जितेंद्र कुमार बताया गया है। बताया जाता है कि जितेंद्र खाना खाकर अपने घर से स्कूल में ड्यूटी के लिए गया था।इसी दौरान दूसरे तल्ले के बरामदा में खड़ा था। तभी तीन की संख्या में आए बदमाशों ने जितेंद्र को गोली मार दी। गोली मारने के बाद मौके से सभी बदमाश फरार हो गए।
जितेंद्र ने ही दी है स्कूल के लिए जमीन
घायल अवस्था में जितेंद्र स्कूल के बरामदे में नीचे गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग जुट गए। घायल को इलाज के लिए एन एमसीएच में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि जितेंद्र खाना खाकर स्कूल में ड्यूटी के लिए गया था।इसी दौरान तीन की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने जितेंद्र को गोली मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र स्कूल का जमीन दाता भी है। वर्ष 2020 से जितेंद्र स्कूल में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत है।
जितेंद्र का इलाज एन एमसीएच में चल रहा
घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमानाथ राय ने बताया कि सूचना मिली है कि देर रात बदमाशों ने नाइट गार्ड जितेंद्र कुमार को गोली मार दिया है। पेट में एक गोली मारी गई है।जितेंद्र का इलाज एन एमसीएच में चल रहा था, जहां उसने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि जितेंद्र विद्यालय का भूमि दाता भी है। वर्ष 2020 से वह विद्यालय में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत है।
यह भी पढ़े
डकैतों के निशाने पर पुलिसकर्मियों का घर… नवंबर में तीन जगहों पर लूटपाट
सीवान में दो दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव
पटना पुलिस ने पांच स्नैचर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात और हथियार बरामद
करोड़ों के आभूषण लूटकांड में समस्तीपुर का बदमाश गिरफ्तार, केस में 49 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
मानव अधिकारों के संरक्षण में न्यायालय की भूमिका अहम – जिला जज
पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के कर कमलो द्वारा मेधा छात्रवृति सह कंबल वितरण समारोह संपन्न