पटना में मनचलों ने एक महिला के साथ किया गैंग रेप
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
बिहार की राजधानी पटना में एक महिला से गैंग रेप की खबर सामने आ रही है।राजस्थान के कोटा में रहने वाली और मूलत: मोतिहारी जिले की निवासी महिला के साथ मनचलों ने गैंगरेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है महिला पटना जंक्शन से उतर कर मुजफ्फरपुर बस स्टैंड जाने के लिए पहुंची तो कुछ मनचलों ने रुमाल में नशें की दवा मिलाकर महिला और मासूम बच्चे को बेहोश कर दिया। जिसके बाद मनचलों ने महिला और उसके बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया।फिर सारा सामान लूटने के बाद उसके साथ गैंगरेप भी किया। पीड़िता के बयान पर फतुहा थाने में चार लोगों यह मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दरियापुर उसफ़ा निवासी पंकज और सोतीचक निवासी सोनू उर्फ विमल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
वही दो अन्य फरार आरोपियों संतोष कुमार और मनी कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है।
बताया जाता है कि मोतिहारी जिले की मूल निवासी महिला अपने पति के साथ राजस्थान के कोटा में रहती है और 16 सितंबर देर शाम वो अपनी 3 वर्षीय बच्चे के साथ पटना पहुंची, जहां स्टेशन से बाहर निकलते ही नशाखुरानों के चंगुल में फंस गई।ऑटो सवार नशाखुरानी गिरोह के सदस्य उसे ऑटो में बिठा कर एक सुनसान जगह ले गए। जहां महिला का सामान लूटने के बाद बच्चे का भय दिखाकर महिला के साथ बारी-बारी से चार दरिंदो ने गैंगरेप किया।
सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मियों ने महिला और उसके बच्चे को एक बाइक पर बिठाया और उसे फतुहा फोरलेन ओवर ब्रिज के पास छोड़ दिया।अहले सुबह पुलिस ने बदहवास स्थिति में महिला को बरामद किया जिसके बाद थाने पहुंचकर पीड़ित महिला ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया।
इस मामले में पीड़ित महिला का कोर्ट में 164 बयान दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
वहीं इस घटना के बाद विपक्षी बिहार में बढ़ रही बलात्कार जैसी घटनाओं पर अब सरकार पर हमलावर हैं । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है। 16 वर्षीय एनडीए सरकार के डबल इंजनधारी ट्रबलकारी कुकृत्यों के कारण यहां राक्षस राज स्थापित हो चुका है। प्रतिदिन एक से एक बढ़कर रुह कंपकपाने वाली जघन्य घटनाएँ सुनने को मिलती है। अपराधियों को सरकार खुलेआम बचाती है।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार बलात्कारियों की संरक्षक है। प्रतिदिन सैकड़ों माताओं-बहनों की अस्मत लूट जाती है। लेकिन कहीं कोई कारवाई नहीं।अपराधियों में कहीं कोई खौफ़ नहीं।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB ) की तर्ज पर राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (SCRB) द्वारा तैयार क्राइम इन बिहार-2019 के रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में सूबे में बलात्कार की 730 घटनाएं सामने आईं । इससे पहले साल 2018 में 651 मामले सामने आए थे।
पिछले साल की अगर बात करें तो बिहार में जनवरी से सितंबर यानि कि सिर्फ 9 महीने में 1106 बलात्कार की घटनाएं हुईं। स्टेट क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो (SCRB) के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में पिछले साल एक महीने में 122 और हर रोज औसतन 4 लड़कियों और महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हुईं।
रिपोर्ट के मुताबिक विगत वर्षों में सूबे के दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, शेखपुरा, नवादा, गया, अरवल, जहानाबाद और पटना में बलात्कार से जुड़ी घटनाएं ज्यादा थीं।
यह भी पढ़े
पुरुषों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं यह चार चीजें.
दिखाया ऐसा डांस कि लोगों ने पूछा- आखिर क्या करना चाह रही हो?
24 साल के लड़के को 17 पोते-पोतियों वाली दादी से हुआ प्यार, की शादी; पढ़ें चौंकाने वाली लव स्टोरी
सगाई के बाद मंगेतर के साथ शारीरिक संबंध बनाए, ज्यादा ब्लीडिंग से युवती की मौत
19 साल की लड़की 61 साल के बॉयफ्रेंड को घर लेकर पहुंची, जाने फिर क्या हुआ