मसौढ़ी में ब्रांडेड कंपनियों का नकली सामान बेचनेवाला गिरोह सक्रिय, तीन लाख का नकली सामान जब्त

मसौढ़ी में ब्रांडेड कंपनियों का नकली सामान बेचनेवाला गिरोह सक्रिय, तीन लाख का नकली सामान जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना के मसौढ़ी स्थित जहानाबाद रोड स्थित कृष्णापुरी मोहल्ले में विभिन्न कंपनियां के कॉस्मेटिक एवं मेडिसिन की रि पैकिंग का धंधा जोर-शोर से चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज और मसौढ़ी थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की.

ताला तोड़कर बंद कमरे से बहुत सारी नकली दवाइयां, तेल और कॉस्मेटिक सामान जब्त किया गया.ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज कंपनी के कर्मचारी और मसौढ़ी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक किराए के मकान में ताला तोड़कर तकरीबन 3 लाख का कॉस्मेटिक प्रोडक्ट एवं मेडिसिन जब्त किया गया है. रिपैकिंग की जा रही थी.

आरोपी फरार है.विजय यादवेंदु, थाना अध्यक्ष मसौढ़ी क्या है मामलाः ब्रांडेड प्रोटक्शन सर्विसेज के छापेमारी दल के कर्मचारी मन्नू कुमार सिंह ने बताया कि कृष्णापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में अंकित कुमार कई कंपनियां के समान की री पैकेजिंग कर उसे आधे दाम में बेचने का धंधा कर रहा था. यह जानकारी मिलने के बाद इसका सत्यापन कराया गया.

जिसके बाद की गयी छापेमारी में तकरीबन 3 लाख का सामान जब्त किया गया है. जब्त सामान में कई कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल हैं.मसौढ़ी बाजार में हड़कंपः पुलिस के अनुसार नकली सामान तैयार करने का आरोपी अंकित कुमार, संपतचक का रहने वाला है. मसौढ़ी थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस, अंकित को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है.

इस छापेमारी से मसौढ़ी बाजार में हड़कंप मच गयी. मसौढ़ी बाजार में कई कंपनियों की नकली कॉस्मेटिक और मेडिसीन बिकने की खबर से लोग चिंतित हैं.कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर उसे रि पैकिंग करके बेचने का धंधा चल रहा था, गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई, जहां ढाई से तीन लख रुपए का सामान जब्त किया गया है. मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपी फरार है

 

 

यह भी पढ़े

अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग

औरंगाबाद में CRPF के गश्ती दल को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 4 प्रेशर IED बरामद

सोने की चेन झपटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

सहरसा में 3 साइबर क्रिमिनल चढ़ गये पुलिस के हत्थे

 कुख्यात अपराधी प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को अवैध हथियार के साथ  गिरफ्तार 

दानापुर फायरिंग में घायल दही गोप की मौत, अपराधियों ने मारी थी 5 गोली

बाबा सिद्ध नाथ समाधि स्थल सलारपुर में वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन

आज गुरुजी की पुण्यतिथि है- संजय सिंह

किसी संपत्ति के समझौता डिक्री के लिए स्टाम्प ड्यूटी की जरूरत नहीं- सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!