Breaking

बच्चों को किडनैप करके नि:संतानों को बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 महिला और मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार

बच्चों को किडनैप करके नि:संतानों को बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 महिला और मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर पुलिस ने नि:संतानों को बच्चा चुराकर बेचने वाले एक गैंग का राजफाश किया है। साथ ही जगदीशपुर नगर पंचायत की से गायब चार वर्षीय बच्ची अर्पिता के अलावा बिहिया से एक साल पूर्व चोरी गए एक तीन वर्षीय बालक अंकुश कुमार को बरामद किया गया है।इसके अलावा, गैंग से जुड़े 5 सदस्याें को गिरफ्तार किया गया है। इसमें तीन महिलाएं है।

इसकी जानकारी जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने जगदीशपुर थाना में रविवार को प्रेस वार्ता में दी। डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने क्या बताया? डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि जगदीशपुर मीट मार्केट वार्ड 16 निवासी पूजा देवी, जगदीशपुर थाना के जगा के पीपल वार्ड 16 निवासी पुनम देवी, शाहपुर के बरीसवन गांव निवासी पंचरतन देवी, जगा के पीपल निवासी शिवधारी गोड़ एवं अजय केसरी को गिरफ्तार किया गया है।

आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पैसा कमाने की लालच में बच्चा चुराने का काम करते थे। गैंग की मास्टर माइंड पूजा देवी है।डीएसपी ने बताया कि बीते बुधवार को अंतिम पांडे की चार वर्षीय पुत्री अर्पिता पांडेय उर्फ पुसी के गायब होने के बाद बाद जगदीशपुर डीएसपी के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गई थी।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिली सफलता पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए जगदीशपुर के मीट मार्केट वार्ड नंबर 16 निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी पूजा देवी, शिवधारी गोंड के पत्नी पूनम देवी, शाहपुर थाना के बरीसवन गांव निवासी संतोष गोंड की पत्नी पंचरतन देवी, वार्ड नं 15 निवासी शिवधारी गोंड और आटो चालक अजय केशरी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के निशानदेही के बाद ही चार वर्षीय अर्पिता की सकुशल बरामद हो सकी। पूजा देवी ने अर्पिता को चुराकर नि:संतान पंचरतन देवी से डेढ़ लाख रुपये में बेचा था। इसके साथ ही इन सभी की गिरफ्तारी के बाद एक साल पूर्व बिहिया से गायब हुए दूसरे बच्चे अंकुश को पुलिस ने बरामद कर लिया है इस सिलसिले में बिहिया के जज बाजार स्थित सूर्य मंदिर से एक वर्ष पूर्व बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने पूजा देवी और खरीदार पूनम देवी को पुलिस ने आरोपित किया है। बिहिया के बच्चा को रविवार को पूनम देवी के घर से बरामद किया गया है।

इसमें थानाध्यक्ष विगाउ राम, दारोगा जयंत कुमार, पीएसआई मीना कुमारी, सुधांशु कुमार, एएसआई जितेन्द्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा। एक लाख में बिका था बिहिया का अंकुश बिहिया से जो एक साल पूर्व जो बच्चा अंकुश कुमार गायब हुआ था, उसे जगदीशपुर के बच्चा चोर गिरोह की सरगना पूजा ने उठाया था। उसके बाद पूजा देवी ने पूनम देवी को करीब एक लाख रूपए में बेच दिया था।

यह वही पूनम देवी है, जिसके इकलौते पुत्र राजेश गोंड उर्फ अनुज की अक्टूबर 2021 में हत्या हो गई थी, इसलिए नि: संतान होने पर उसने अपने घर से सौ मीटर की दूरी पर रहने पूजा देवी से संपर्क बनाया था और उससे बच्चा खरीदी थी। जबकि, पूजा देवी बच्चा चोरी करने की मास्टर माइंड है। जिस महिला को बच्चा खरीदना रहता है वे पूजा से संपर्क करने पर दूसरे का बच्चा चोरी कर मुंहमांगी रकम की डिमांड करती थी।

पूनम के घर अपने बच्चे को देखकर मां अनिता के छलके आंसू मां अनिता देवी अपने बच्चे को एक साल के बाद देखकर कर भावुक हो गई और उससे लिपटकर रोने लगी। बिहिया में एक वर्ष यानी पूर्व 22 फरवरी 2023 को सूर्य मंदिर पोखरा के समीप शादी समारोह के दौरान तीन वर्षीय बच्चा अंकुश कुमार गायब हाे गया था। इसे लेकर बच्चे के पिता जज बाजार निवासी वीर बहादुर पासवान ने बिहिया थाना में तीन मार्च 2023 को प्राथमिकी कराई थी।

इधर, अर्पिता की सकुशल बरामदगी की खबर छापने के बाद बिहिया वेंडर जोन के अध्यक्ष मुन्ना गोंड ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच जगदीशपुर थाना जाकर देखने का सलाह दिया तब जाकर महिला ने पूर्व के सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया गया तब गिरफ्तार महिला से पूछताछ की गई तो पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसने बच्चा चुराकर बेचा था तब जाकर इसका खुलासा हुआ।

यह भी पढ़े

गोमाता की तड़प पर पूरी काशी सड़क पर,दस मिनट बंद हुई काशी

नीलोत्पल मृणाल के तरानों पर झूम उठा सीवान

जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!