पूजा-अर्चना के साथ ही शुरु हुआ गंगा बाबा महोत्सव, उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

पूजा-अर्चना के साथ ही शुरु हुआ गंगा बाबा महोत्सव, उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया के भलुआं में संत शिरोमणि गंगा बाबा की 101 वीं पुण्यतिथि को लेकर गंगा महोत्व का भव्य आयोजन हुआ। भक्तों और श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के बीच गंगा बाबा के समाधिस्थल पर गंगा महोत्सव के अवसर पर गांव के गांव उमड़ पड़े।

श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ के बीच सोमवार की सुबह आचार्य पंडित धनंजय मिश्र सहित अन्य धर्माचार्यों ने गंगा बाबा की समाधि स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। इस प्रकार क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

उसके बाद भक्तों और श्रद्धालुओं द्वारा पूजा स्थल पर और घरों में बनाये गए लिट्टी चोखे का भोग लगाया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसादस्वरूप लिट्टी-चोखा और खिचड़ी का वितरण किया गया। साथ ही, प्रख्यात कथावाचक पं केएन दूबे ने श्रीराम कथा और श्रीमद्भागवत वाचन से रसपान कराया।

इस मौके पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों का इलाज कर मुफ्त दवा वितरण किया। इस अवसर पर डॉ अन्नू बाबू,डॉ एसके सिंह,डॉ एमए अकबर,डॉ राजन मान सिंह,डॉ आरके सिंह, डॉ उमेश, डॉ रोहित कुमार सिंह आदि चिकित्सकों ने मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की।

प्रसाद स्वरूप के बीच लिट्टी चोखा व खिचड़ी के वितरण का दौर शुरू हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रशासनिक दृटिकोण से महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को भारी संख्या में तैनाती की गई थी।

मौके पर रामदेव विचारमंच के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र गुप्ता, बीईओ शिवशंकर झा, गुड्डू सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह चुन्नू, नरेंद्र सिंह, प्रो अनिल सिंह, चंद्रशेखर सिंह मुंशी जी, बृजकिशोर सिंह, रामबदन सिंह,अभिषेक सिंह, विद्याभूषण द्विवेदी, हरेराम सिंह, अमित सिंह, राजेश पांडेय, सीतेश सिंह, रूपेश द्विवेदी, अमरनाथ तिवारी, अजय सिंह, रवींद्र सिंह,अमरेश सिंह,उदय कुमार, विश्वास सिंह, राजेश प्रो नरेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। देर रात तक प्रसाद वितरण का दौर जारी रहा। इस अवसर पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े

बड़हरिया प्रखंड प्रमुख पद पर  रहीमा खातून हुई विजयी

बसंतपुर में जैकेट खरीदने के दौरान अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लाने वाले अनिकेत हुए सम्‍मानि‍त

सिसवन में जीते हुए जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ

मदन मोहन मालवीय जी की स्वतंत्रता संग्राम भूमिका और योगदान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!