श्री जयराम विद्यापीठ में श्रद्धा भाव के हुआ गंगा दशहरे का पूजन एवं अभिषेक
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,कुरुक्षेत्र,
गंगा दशहरा पर ध्यान, स्नान व दान से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
16 जून : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से हर वर्ष की भांति रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर सर्वकल्याण की भावना से विशेष पूजन एवं अनुष्ठान किया।
इसी अवसर पर श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज के मार्गदर्शन में प. पंकज पुजारी ने श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में यजमान सुनील मौदगिल एवं परिवार के सदस्यों का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक सम्पन्न करवाया। इसी अवसर पर साधु संतों को प्रसाद भी वितरित किया गया।
डा. रणबीर भारद्वाज ने बताया कि भारतीय संस्कृति में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है और राजा भगीरथ से इसका संबंध है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। उन्होंने बताया स्कन्दपुराण में कहा गया है कि गंगा दशहरे के दिन व्यक्ति को किसी भी पवित्र नदी अथवा तीर्थ में स्नान करना चाहिए। इस दिन ध्यान व दान करना चाहिए। इससे सभी पापों से मुक्ति मिलती है।
डा. भारद्वाज ने विस्तार से बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन राजा भगीरथ गंगा को धरती पर लाए थे। इस दिन गंगा धरती पर अवतरित हुई थी। इस अवसर पर लोग गंगा अथवा पवित्र में स्नान करते हैं और गरीबों को दान करते हैं। डा. रणबीर भारद्वाज ने बताया शास्त्रों में कहा गया है कि शिव की जटाओं में लिपटी गंगा के जल में डुबकी लगाने से मनुष्य को विष्णु और शिव का आशीर्वाद एक साथ प्राप्त होता है।
मान्यता है कि राजा भगीरथ के पूर्वजों को श्राप मिला था, जिसकी वजह से उन्होंने गंगा को धरती पर लाने के लिए घोर तप किया। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर माता गंगा ने उन्हें दर्शन दिए।
श्री जयराम विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में पूजन एवं अभिषेक करते हुए।
यह भी पढ़े
दिल्ली में इस बार आयोजित होगा ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी का चातुर्मास्य महामहोत्सव
एनसीईआरटी ने क्यों बदल दिया बाबरी विवाद वाला अध्याय?
संसद में नजर आएगी पति-पत्नी की जोड़ी,शपथ ग्रहण होते ही बनेगा इतिहास
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
रघुनाथपर : पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हो गया नव दिवसीय मारूति नंदन महायज्ञ
क्या शिंदे गुट के नेता ने ईवीएम से फोन जोड़ दिया था?
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ भी ताबड़तोड़ ले रहे हैं नये फैसले
हत्या आरोपी फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार