वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, प्रशासन द्वारा जारी की गई है हेल्पलाइन नम्बर
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / बनारस ही नहीं बल्कि मध्य उत्तर प्रदेश में रह रहकर चार दिनों से हो रही बरसात का असर अब नदियों पर भी दिखने लगा है। भारी बरसात होने की वजह से पांच सेमी से अधिक रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। बरसात का प्रभाव नदियों पर पड़ने से उफान का स्तर साफ दिखने लगा है। वहीं गंगा में बाढ़ की वजह से नगर आयुक्त ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस बाबत नगर आयुक्त ने नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि जरूरी हो तभी आम जनता घर से निकलें। मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ों पर भारी बरसात के कारण गंगा के जल स्तर में चार सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ाव शुरू हो गया है।
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मिर्जापुर में भारी बरसात के कारण गंगा में बढ़ाव शुरू हुआ है। हालांकि अभी इलाहाबाद और फाफा मऊ में बढ़ाव धीमी गति से है। शुक्रवार की सुबह सात बजे बनारस में गंगा का जलस्तर 65.10 मीटर रिकार्ड हुआ। वहीं रात आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में 18 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने शहरवासियों के लिए एडवाजरी जारी करते हुए अपील की है कि जरूरी न हो तो वह घरों से न निकलें। खुले सीवर के मैनहोल, बिजली के तार, खंभों से बचकर रहें।
उन्होंने नगरीय समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाईन नम्बर – 18001805567, 0542-221942 व 2720005 तथा विद्युत ब्रेकडाउन होने पर 1912 नम्बर को जारी किया है। कहा कि इन नम्बरों पर डायल करके समस्याओं का समाधान घर बैठे कराएं। मीरजापुर में इस समायवधि में छह सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से जल स्तर बढ़ रहा था। जल स्तर 71 मीटर के पार चला गया है।