पूर्णिया में किराना दुकान से निकला गांजा :चल रहा था गांजे का गोरख धंधा, शातिर दुकानदार गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क:
पूर्णिया में किराना दुकान की आड़ में दुकानदार गांजा बेचने का कारोबार कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और दुकान में छिपाकर रखे गए गांजे के साथ दुकानदार को धर दबोचा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिलौरी के वार्ड 43 स्थित किराना दुकान से 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दुकानदार किराना सामान में छिपाकर गांजा रखता था।
गांजा के साथ गिरफ्तार किराना दुकानदार को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है शातिर किराना दुकानदार की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिलौरी के वार्ड 43 निवासी विनोद यादव के बेटे रमण कुमार के रूप में हुई है। शातिर दुकानदार बेलौरी के एनएच सर्विस रोड स्थित अपने किराना दुकान से गांजा बेचने का कारोबार करता था।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली किराना दुकान की आड़ में किराना दुकानदार गांजा की बिक्री का गोरख धंधा चला रहा है जिसके बाद पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर किराना दुकान पहुंची। इस दौरान पुलिस को देखकर किराना दुकान पर मौजूद एक युवक भागने लगा। जिसे खदेड़कर पुलिस ने धर दबोचा।
इसके बाद किराना दुकान की तलाशी शुरू हुई। तलाशी के क्रम में किराना दुकान से 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद बरामद गांजे के साथ पुलिस ने शातिर दुकानदार रमन कुमार को धर दबोचा है।पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर दुकानदार ने बताया कि वह नेपाल से गांजा खरीद कर लाता था और चोरी-छिपे किराना दुकान से बिलौरी और उसके आसपास के इलाकों में गांजा बेचता था।
यह भी पढ़े
बिहार में बकरीद पर सीएम नीतीश ने सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में लिया बड़ा फैसला
पटना हाईकोर्ट ने सीवान के जिला प्रशासन पर लगाया 50 हजार का जुर्माना
भोजपुरी एक्टर मंटू लाल ने दी आद्रा पार्टी,शामिल हुए गणमान्य
अररिया जिले के 30 नवनियुक्त सीएचओ को परिवार नियोजन को लेकर किया गया प्रशिक्षित:
भगवानपुर हाट की खबरें * अपराधियों ने वृद्ध से हथियार के बल पर एक लाख रुपए लूटे