Breaking

 मूढ़ी के आड़ में गांजा की तस्करी, जमुई में 70 लाख का गांजा बरामद

मूढ़ी के आड़ में गांजा की तस्करी, जमुई में 70 लाख का गांजा बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के जमुई पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गांजा की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। बरामद गंजा की ब्लैक मार्केट में अनुमानित कीमत 70 लाख बताई जा रही है। डुमरी के उत्पाद चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 46 पैकेट में 460 किलो गांजा बरामद किया गया है। हालांकि ड्राइवर मौका देखकर मौके से फरार हो गया है।

इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए, जमुई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि, जमुई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप झारखंड के रास्ते होकर जमुई से गुजरने वाली है। सूचना के उपरांत जमुई डीएम राकेश कुमार को इस बात की जानकारी दी गई। इसके बाद जमुई पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम द्वारा झारखंड के तरफ से आने वाले मार्ग पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

इस दौरान देवघर की ओर से आ रही एक ट्रक उत्पाद विभाग की चेक पोस्ट पर तलाशी अभियान चलते देखकर ट्रक का लाइट बंद कर फरार हो गया। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस की टीम ने ट्रक को सघनता से जांच किया। जांच के दौरान ट्रक में मूढ़ी के बोरी के नीचे छुपा कर रखा गया 46 पैकेट में 460 किलो गांजा बरामद किया गया है।

जमुई एसपी ने बताया है कि इस मामले में कुछ गाड़ी से पेपर मिला है, जिससे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि जमुई जिला के निकटवर्ती जिला का कोई व्यक्ति इस मामले में शामिल है। जिसकी सूचना निकटवर्ती जिले की एसपी को दे दी गई है। जल्द ही पुलिस द्वारा इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

फुलवारी शरीफ मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार:एक बच्ची का शव मिला था; दूसरे की हालत गंभीर, शरीर पर नहीं थे कपड़े

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना के फुलवारी शरीफ में दो बच्चियों के साथ रेप और हत्या मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरीय आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : 45 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार

भाजपा की बैठक में राज्यपाल के आगमन की तैयारियों व संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

आयकर विभाग का ऑडिटर बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया

सीओ ने मुख्यालय बाजार में अलाव जलाने की व्यवस्था की

Leave a Reply

error: Content is protected !!