चोरी की कार में तहखाना बना नेपाल से लेकर आ रहा था गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अररिया जिले से तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके खुलासे पर पुलिसवाले भी हैरान रह गए। मामला गांजा की तस्करी से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मामले में बैरगाछी ओपी थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे रहे 30 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से चोरी की कार भी बरामद की है। कार पर दिल्ली नंबर की नंबर प्लेट लगी हुई थी, लेकिन गाड़ी के कागजात से कार पश्चिम बंगाल के होने की बात सामने आई है। पुलिस कार के बारे में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
तस्करी के लिए चोरी की कार, नंबर प्लेट भी बदली मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने तस्करी के लिए चोरी की कार का इस्तेमाल किया। इसके लिए उन्होंने कार की नंबर प्लेट बदली। फिर नेपाल के सीमा क्षेत्र के 30 किलो गांजा की खेप उठा ली। गांजा को छिपाने के लिए तस्करों ने कार को पहले ही मॉडिफाई करते हुए उसमें ऑयल टैंक के पास एक तहखाना टाइप जगह बना ली थी। इसमें गांजा को छिपाकर रखा गया था। गाड़ियों की तलाशी में पकड़ी कई चोरी की लाल कार बैरगाछी ओपी थानाध्यक्ष जूली कुमारी के नेतृत्व में पुलिस चेकपोस्ट के पास गाड़ियों की तलाशी ले रही थी।
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे प्रदेश और नेपाल से आने वाले गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान पुलिस को लाल रंग की कार दिखी। इस कार को रुकवाकर जानकारी लेनी शुरू की। इस पर कार में सवार दोनों आरोपी बातों के घुमाने लगे। इस पर पुलिस को शक हुआ और कार के पेपर की जांच की। जांच में कार चोरी होने की जानकारी सामने आई।
पहले भी गांजा तस्करी में पकड़े जा चुके हैं दोनों: एएसपी अररिया एएसपी ने बताया कि कार की जांच में 30 किलो गांजा मिला है। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर पहले भी गांजा की तस्करी में मधेपुरा और अन्य जिलों में पकड़े जा चुके हैं। तस्कर नेपाल के विर्ता मोड़ के पास से गाड़ी में गांजा लादकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। पूछताछ में दोनों ने स्थानीय और अंतर जिला तस्करों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।
यह भी पढ़े
नवादा में घुसा जंगली हाथी… ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम
मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी की एक बोगी हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं
प्रेम प्रसंंग में फाइनेंस कर्मी ने 3 बच्चों की मां को लेकर हो गया फरार
प्रमुख और बीडीओ ने बड़हरिया प्रखंड परिसर में किया प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन
चंपारण : 25 हजार का इनामी टॉप 10 एक अपराधी गिरफ्तार, फ्लिपकार्ट कंपनी से लूटा था 41 हजार रुपये
बिहार में राजगीर व भागलपुर में बनेगा एयरपोर्ट!