गणपति बप्पा मोरया : जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में श्रद्धा भक्ति से हो रही गणेश भगवान की पूजा
श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):
सिवान जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में गणेश उत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि उदया तिथि के अनुसार 07 सितंबर शनिवार को शुभ मुहूर्त में गणेश जी की प्रतिमा स्थापना कर पूरे विधि विधान से और बड़े धूमधाम , हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है।
गणेश चतुर्थी गणपति बप्पा के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है । इस दिन लोंग अपने अपने घरों में गणपति की प्रतिमा विराजमान कर बड़े उल्लास के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन करते हैं। जिससे व्यक्ति को जीवन में सफलता और समृद्धि मिलती हैं। विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी आपके जीवन में आनेवाले सभी दुःख दर्द को दूर करते हैं।
सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी के त्योहार का विशेष महत्व है । चतुर्थी तिथि गणपति सिद्धि विनायक को समर्पित है । ऐसी मान्यता है कि इस कथा के श्रवण से पांडवों को उनका खोया हुआ राज्य फिर से मिल गया।
गणेश उत्सव महाराष्ट्र का प्रसिद्ध दस दिवसीय त्योहार हैं। दस दिनों तक भक्त बड़े श्रद्धा और आस्था के साथ सिद्धि विनायक को तरह तरह के नैवेद्य फल, मिठाई, नारियल और खीर का भोग लगाते हैं । जिससे सभी मनोकामनाएं और अभीष्ट सिद्धि की प्राप्त होती हैं।
यह उत्सव दस दिनों तक मनाने के पीछे कारण यह है कि वेदव्यास जी के आग्रह पर भगवान गणेश ने महाभारत ग्रंथ को 10 दिन में बिना अपनी लेखनी रुके लिखे थे। यह पर्व हर साल 10 दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं। जिसका इंतजार सभी भक्त बेसब्री के साथ करते हैं।
विनायक वरद श्री गणेश चतुर्थी देश व्यापी उत्सव भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से आरंभ हो कर अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश प्रतिमा को जल में प्रवाहित करते हैं और इसी के साथ 10 दिवसीय गणेश उत्सव सम्पन्न होता हैं।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : भूमि से जुड़े मामले का निपटारा किया गया
मशरक की खबरें : बिहार के हर पंचायत में बनेगा पंचायत सरकार भवन: मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता
लोक-संस्कृति का पर्व चकचंदा हो गया विलुप्त, स्मृतियां रह गयीं शेष
वाराणसी में वंदे मातरम गीत सम्मान समारोह में पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ सम्मान