हर घर से कचरा उठाने की व्यवस्था हुआ प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर (सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड में लोहिया स्वच्छ अभियान के दूसरे चरण के तहत चयनित बकवां पंचायत में गुरुवार को भब्य कार्यक्रम आयोजित कर हर घर से कचरा उठाने की व्यवस्था की शुरुआत कर दी गई। इसको लेकर पंचायत के मुखिया सत्येंद्र तिवारी के धनौती गांव स्थित आवासीय परिसर तिवारी फर्म में भब्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया था।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बीडीओ राकेश रौशन ने सभी नवचयनित स्वच्छता दूतो को माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद मुखिया सत्येंद्र तिवारी बीडीओ राकेश रौशन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप हरी झंडी दिखाकर पंचायत के कुल तेरह वार्डो के लिए एक एक पैडल ठेला एवं एक ई रिक्शा के साथ स्वच्छता दूतो को रवाना किया।
रवानगी से पूर्व स्वच्छता दूतो को कर्तव्य बोध एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि हर घर से कचरे को दूर करने में स्वच्छता दूतो की अहम जिम्मेदारी है। वही आमलोगों का भी कुछ नैतिक कर्तव्य है जिसको पूरा कर हम अपने घर परिवार व आस परोस को साफ सुथरा व स्वच्छ रख सकेंगे। पंचायत में स्वच्छता अभियान शुरु होने से स्थानीय ग्रामीणों ने द्वारा खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर लोहिया स्वच्छ अभियान के डीसी ठाकुर नितेश सिंह, वार रुम सहायक दीपक कुमार, आलोक सिंह, उपमुखिया माला देवी, शंकर तिवारी, राजू तिवारी, प्रहलाद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संतोष तिवारी, सुरेश तिवारी, जीवन कुमार, जीतन राय, मणिकांत तिवारी, राहुल प्रसाद, राजू पासवान सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीडीओ ने बीएलओ की बुलाई बैठक
भगवानपुर हाट की खबरें : ब्रह्मस्थान पंचायत में कचरा प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन
मशरक के बेन छपरा गांव से दरवाज़े पर खड़ी ट्रैक्टर चोरी
पचीस हजार उडियों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट, चार लाख बिहारियों के लिए आखिर क्यों नहीं