Breaking

गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया ने जुनैद इलेवन गोपालगंज को चार विकेट से हराया

 

गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया ने जुनैद इलेवन गोपालगंज को चार विकेट से हराया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*बड़हरिया के खिलाड़ी रवि बनारसी को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की सिकंदरपुर के डुमरी खेल मैदान में युवा चैंपियन क्लब और गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया के तत्वावधान में शनिवार को डुमरी प्रीमियर लीग सीजन-8 का फाइनल मैच गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया(साइंस विजन बड़हरिया) व जुनैद इलेवन गोपालगंज के बीच खेला गया।

इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि गरीब हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अशरफ अली, मुखियापति मो इम्तियाज, जिला पार्षद पति मो सोहैल, युवा नेता मुजफ्फर इमाम,अख्तर हुसैन, शमशेर अंसारी, अख्तर हुसैन आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

टॉस जीतकर गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए जुनैद इलेवन गोपालगंज ने निर्धारित 16 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 227 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। लेकिन गरीब हॉस्पिटल की टीम ने पूरे मनोबल के साथ बल्लेबाजी की और लक्ष्य का पीछा करती हुई गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया की टीम ने 14.4 ओवर में छह विकेट पर 228 रन बना लिया।

इस प्रकार गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया ने जुनैद इलेवन गोपालगंज को चार विकेट पराजित कर शील्ड पर कब्जा कर लिया। इस मौके गरीब हॉस्पिटल,बड़हरिया के खिलाड़ी 32 गेंद पर 84 बनाने वाले रवि बनारसी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।वहीं जुनैद इलेवन गोपालगंज के खिलाड़ी अप्पू कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली,युवा नेता मुजफ्फर इमाम, मुखियापति इम्तियाज अहमद आदि ने विजेता और उपविजेता टीम को विनर और रनर कप प्रदान किया। इस मौके पर अंपायर की भूमिका में ईं आजाद सिद्दीकी व रिजवान अहमद ने निभायी।

वहीं स्कोरर का दायित्व हसमत अली ने निभाया।जबकि उद्घोषक इबरार अहमद, जौहर,कमाल पाशा थे।मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली, टी अहमद, शमशेर अंसारी उर्फ शेरा भाई, अख्तर हुसैन, पूर्व मुखिया शशिकांत यादव,टुनटुन साह, राजेश यादव,टुनटुन यादव,अकरम,सरफराज,सुनील यादव,रजनीश राय आदि मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

अपने पूर्वजों के स्मृति दिवस पर बच्चों व युवाओ को सम्मानित व प्रोत्साहित करना समाज के लिए प्रेरणादायक : सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

Raghunthpur: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के तहत कामगार महिलाओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

शेखपुरा में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक की मौत, दूसरा घायल

क्यों अशांत रहता है पूर्वोत्तर, क्या है जमीनी हकीकत ?

राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान कहा जाएगा

प्रतिबंधित डाक्यूमेंट्री की जेएनयू में स्क्रीनिंग, अब बयानों का बवंडर

मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!