नौगढ़ में लगा गरीब कल्याण मेला, मैनेजर ने कहा लोन चाहिए तो दलालों को लेकर बैंक में नहीं आए
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
चंदौली / जिले के विकास खंड नौगढ़ के सभागार में गरीब कल्याण दिवस और मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया।
एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने मेले में आए हुए लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि समूहों का सीसीएल कराकर बड़े पैमाने पर मुर्गी, बकरी सुकर पालन करके धन अर्जित किया जा सकता है तथा पशुपालन और मशरूम की खेती करने वालों को दोगुना लाभ अर्जित होगा।
भारतीय स्टेट बैंक नौगढ़ के शाखा प्रबंधक रमेश बाबू ने कहा कि अगर किसी को लोन की आवश्यकता है तो लोन प्राप्त कर सकते हैं। किसी प्रभावशाली व्यक्ति को लेकर बैंक ना आए बल्कि खुद ही बैंक आकर जरूरत के अनुसार लोन प्राप्त करे। शाखा प्रबंधक ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, महिला आजीविका मिशन तथा स्वयं सहायता समूह व अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
एसडीए ने मेले में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य रसद, समाज कल्याण, बाल पुष्टाहार विभाग के द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण किया । गरीब कल्याण मेले में प्रमुख रूप से कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मैनेजर रमेश बाबू, एडीओ आईएसबी गुरु शरण श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत प्रेमचंद, एडीओ एजी रामऔतार, डॉ गंगा भारती, एनम नीतू, किरण, आयुष्मान मित्र प्रेम कुमार, हंस लाल साहनी, विपिन कुमार समेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं समूह की महिलाओं के अलावा ग्राम प्रधान और गांव के लोग मौजूद थे।