रसोई घरों में 24 घंटा गैस भी उपलब्ध रहेगी – सांसद रूढ़ी
छपरा में गैस पाइप लाइन का कार्य शुरू हो गया
इस महीने छपरा शहर में 3000 रसोई घरों में कनेक्शन दे दिया जाएगा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर/छपरा, सारण (बिहार):
जिस प्रकार से छपरा शहरों में 24 घंटे बिजली रहता है उसी तरह से रसोई घरों में 24 घंटा गैस भी उपलब्ध रहेगी उक्त बातें छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कही बुधवार को अपने आवासीय सभागार में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक किया।जिसमें गैस पाइपलाइन के हो रहे कार्यो का समीक्षा किया।
बैठक के पश्चात सांसद रूढ़ी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि डीआरएस तथा सीबीपी के तरफ से छपरा में गैस पाइप लाइन का कार्य शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से इस महीने छपरा शहर में 3000 गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा ।इसके बाद नया गांव दिघवारा सोनपुर गरखा परसा अमनौर और मथुरानगरा दरियापुर इस तरह से पूरे जिले में गैस का कनेक्शन दिया जाएगा।
हमारा सारण जिला देश का पहला ऐसा जिला होगा जहां सिटी गैस डिसटीब्यूशन के माध्यम से गैस दिया जाएगा। लेकिन यह पहला ऐसा पहला जिला होगा जहां देहाती क्षेत्र के घर-घर तक एलपीजी गैस सिलेंडर समाप्त हो जाएगा।लोगो के घरों में गैस पाइपलाइन के माध्यम से गैस सीधे घरों तक पहुंचेगा साथ ही बांध के किनारे के माध्यम से पूरे जिले में फैलेगा।
उन्होंने कहा कि इससे हमारे माताओं बहनों को गैस सिलेंडर के लिए गैस भेंडर तथा घर के किसी अन्य सदस्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मजबूती के साथ बिकाश हो रहा है।लोगो को इनके कार्य जमीन स्तर पर दिखाई पर रहा है।इसके पश्चात इनके आवासीय सभागार भवन में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने गुरुदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया,जहा सांसद रूढ़ी भी इसमें शरीक हुए।
इस मौके पर भाजपा बरिष्ठ नेता राकेश सिंह,सत्येंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह,पूर्व जिला पार्षद बिकर्मा मांझी,निरंजन शर्मा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मनरेगा पीओ ने रोजगार सेवकों के साथ किया बैठक
बुधवारी जांच में अधिकारी ने विद्यालय व्यवस्था के साथ बच्चों से पठन – पाठन की जानकारी लिया
नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष दिया धरना
सिसवन की खबरें : अंचल प्रधान सहायक की हुई विदाई
इनामी कुख्यात के बदले जमानत लेने पहुंचा पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार, पुलिस को थी दोनों की तलाश
औरंगाबाद में पुलिस ने की छापेमारी:साइबर कैफे से गांजा और दो पिस्टल बरामद, सीसीटीवी खंगाल रही टीम
शिक्षक नेता आनंद मिश्रा को पुलिस ने किया नजरबंद