गौरव राय ने तीन विद्यालयो में लगाया सिनेटरी पैड मशीन‚ बालिकाओं में हर्ष
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के इस एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर , उच्च विद्यालय माघर एवं उच्च विद्यालय हिलसड़ में बिहार में पैड मैन के नाम से प्रसिद्ध पटना के गौरव राय विद्यालय के बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं के लिए निः शुल्क सिनेटरी पैड मशीन मंगलवार को मुहैया कराया ।
यह पैड मशीन शिक्षाविद स्व रामनाथ सिंह के नाम पर समर्पित किया यह कार्य एक युवक अरविंद कुमार सिंह के प्रयास से संभव हो सका है । इसका उद्घाटन प्राचार्य लालबाबू कुमार ने फीता काट किया ।
पैड मैन गौरव राय ने बताया कि वह इस कार्य को कर अपने को भाग्यशाली मानते है । उन्होंने कहा कि अब तक बिहार के विभिन्न जिलों में 110 पैड मशीन लगा चुके है । उन्होंने कहा कि आज भी बिहार की बेटियां , बहुएं अपने मासिक धर्म के समय शर्म के कारण बाजार से सेनेटी पैड नहीं खरीद सकती है ।जब कभी वह खरीदने बाजार जाती है तो उन्हें तरह तरह की समस्याओं से
जूझना पड़ता है । जिसके कारण वह गंदा कपड़ा उपयोग करने पर मजबुर हो जाती ।जिसका परिणाम यह होता है कि वह जानलेवा बीमारी की शिकार हो जाती है ।
उन्होंने इसके कारण एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह घटना उन्हें इस पुनीत कार्य करने पर बाध्य कर दिया । उन्होंने कहा कि वह एक कम्पनी में बतौर मैनेजर के पद पर नौकरी करते है । इस अवसर पर प्राचार्य लाल बाबू कुमार , शिक्षक राजीव कुमार ठाकुर , ज्योति कुमारी , सिंधु कुमारी , रवि कुमार यादव , राकेश कुमार आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे ।
इस मशीन में पांच रुपया का सिक्का डालने पर सिनेटी पैड मिल जाएगा । उसी पैसे से विद्यालय प्रशासन उस मशीन में सिनेटी पैड डालते रहेगें ।
मीनी विवाद में मारपीट के मामले में छ पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट क्षेत्र के सराय पडौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में सोमवार
को पप्पू महतो के आवेदन पर गांव के ही हरेराम महतो , हरी लाल महतो , अंगद महतो , ऋषभ
कुमार , ऋतिक कुमार तथा आजाद कुमार के खिलाफ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
वैशाख तेरस को मेंहदार मंदिर में उमड़ा शिवभक्तों की भीड़
थाने से 500 मीटर दूर 16 लाख की बैंक डकैती:जमुई में SBI में ग्राहक बनकर घुसे 5 बदमाश
SRH vs MI IPL 2023 LIVE: हैदराबाद और मुंबई की टक्कर, छह हजारी बनने के करीब रोहित शर्मा