Gautam Gambhir and Virat Kohli has been fined 100 per cent of his match fee Naveen ul Haq fined 50 per cent fees breaching the IPL Code of Conduct

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर गौतम गंभीर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ की टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की गरिमा को बिगाड़ने का काम किया। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और आईपीएल की आयोजन समिति ने इन तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बीसीसीआई ने गंभीर, विराट और नवीन पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है। 

आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट को ब्रीच करने के लिए लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। आरसीबी के बैटर विराट कोहली की भी 100 फीसदी मैच फीस काटी जाएगी। इसके अलावा नवीन उल हक को मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना देना होगा। मैच के कुछ ही घंटों के बाद ये एक्शन लिया गया है। पहले नवीन और विराट के बीच झड़प हुई थी और फिर गंभीर और विराट के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई थी। 

मैच के बाद भिड़े विराट कोहली और गौतम गंभीर, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं; खिलाड़ियों ने किया बीच बचाव

गौतम गंभीर और विराट कोहली ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 के लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है, जबकि नवीन उल हक ने आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.21 के लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है। ऐसे में इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं होगी। मैच रेफरी ने इसकी शिकायत बोर्ड से की थी। आर्टिकल 2.21 में बताया गया कि वह आचरण जिससे खेल की बदनामी हो, उसमें ये सजा मिलेगी।   

इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। आरसीबी ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे, जो काफी नहीं लग रहे थे, लेकिन पिच को देखा जाए तो ये स्कोर अच्छा था। यही हुआ भी। मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स 19.5 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 18 रनों के अंतर से हार गई। प्लेयर ऑफ द मैच फाफ डुप्लेसिस रहे। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!