Gautam Gambhir-Virat Kohli hugged fans remembered years old fight Photos – गौतम गंभीर-विराट कोहली मिले गले, तो फैन्स को याद आई सालों पुरानी लड़ाई

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) ने मैच की आखिरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ एक विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर की साथ की फोटो खूब वायरल हो रही है। एलएसजी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह फोटो शेयर की गई है, जिसमें विराट और गंभीर एक-दूसरे को गले भी लगा रहे हैं और हंसकर बात कर रहे हैं। इस फोटो को देखते ही फैन्स को इन दोनों के बीच की सालों पुरानी लड़ाई याद आ गई। 

बाबर के बाद डुल पड़े विराट के पीछे, स्ट्राइक रेट को लेकर किया ये कमेंट

विराट और गंभीर का कनेक्शन सालों पुराना है। साल 2009 में गौतम गंभीर और विराट कोहली ने मिलकर भारत को एक मैच जिताया था, जिसमें दोनों ने शतक लगाए थे और गंभीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था, लेकिन तब गंभीर ने यह अवॉर्ड विराट को दे दिया था। दोनों करीब चार साल तक टीम इंडिया के लिए साथ खेले हैं। आईपीएल 2013 में दोनों के बीच मैदान पर भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी।

आवेश खान जश्न मनाने में खो बैठे आपा, मैच रेफरी से मिली ये सजा

तब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान थे, जबकि विराट आरसीबी के कप्तान बन चुके थे। विराट और गंभीर के बीच हुई वह लड़ाई काफी चर्चा में रही थी। करीब 10 साल बाद भी फैन्स इसे भूल नहीं पाए हैं, ऐसे में जैसे ही विराट और गंभीर की गले लगते हुए फोटो सामने आई, फैन्स इस लड़ाई की भी तस्वीरें शेयर करने लगे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!