गया पुलिस की घोषणा, 12 कुख्यात अपराधियों का पता बताने वालों को मिलेगा पुरस्कार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में गया पुलिस ने 12 कुख्यात अपराधियों पर पुरस्कार की घोषणा की है। अपराधियों की सूचना देने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा। पुलिस ने मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची भी जारी की,गया पुलिस ने जिले के 12 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची जारी की है। बिहार सरकार गृह विभाग के द्वारा गया जिले के कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध अगले दो साल के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है।
गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराध नियंत्रण और कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी गंभीर है। कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार अपराधियों को गिरफ्तार करेगा या कोई भी नागरिक फरार अपराधियों के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करेगा, उसे निर्धारित पुरस्कार की राशि दी जाएगी।
गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के नीरज दास उर्फ सतेंद्र दास, बिजली पासवान, इमामगंज थाना क्षेत्र के सोनू कुमार, रोशनगंज थाना क्षेत्र के भोला ठाकुर उर्फ रंजीत ठाकुर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार टिकारी थाना क्षेत्र के गुड्डू पासवान उर्फ पंकज पासवान, भदवर थाना क्षेत्र के चंदन कुमार और नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के खुशबू कुमारी, गुड्डू चौहान, रवि चौहान, विवेक यादव उर्फ विवेकानंद यादव, ब्रजेश पासवान सहित कुल 12 अपराधियों पर 50–50 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े
डाक चौपाल लगाकर डाक कर्मियों द्वारा योजनाओ की दी गई जानकारी
मशरक में अवैध नर्सिंग होम संचालकों के आगे स्वास्थ्य महकमा नतमस्तक
मशरक की खबरें : पंचायत सचिव की पश्चिम चम्पारण में ट्रैक्टर की टक्कर से मौत
बिहार की पहली फिल्म नीति को मंजूरी
सिसवन की खबरें : दो चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार
बक्सर में चली गोली, पुलिस ने हथियार के साथ 6 अपराधियों को पकड़ा
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 18 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी पीडीएस दुकानों पर चलाया जा रहा विशेष अभियान
बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: गोली मारकर डॉक्टर की ले ली जान, हत्या की वारदात से सनसनी