गया पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का किया खुलासा, 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की गया पुलिस ने डिजिटल अपराध पर अंकुश लागते हुए विदेश भेजने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई किया है। गया पुलिस द्वारा 5 साइबर अपराध कर्मियों को एक साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक लैपटॉप 21 मोबाइल 15 रजिस्टर और तीन अपाचे मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है।
इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शेरघाटी थाना और साइबर थाना एवं तकनीकी शाखा को सूचना मिली की शेरघाटी थाना अंतर्गत तेतरिया स्थित एक मकान में साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी किया जा रहा है।
जिसको लेकर एक टीम गठित की गई।टीम गठित करने के बाद उस जगह पर छापेमारी किया गया.. जहां से पांच साइबर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह सभी साइबर फ्रॉड मजदूर तबके के लोगों को विदेश भेजने का काम किया जाता था।
जो अपराधियों पकड़े गए है उसमें विकास कुमार, गणेश कुमार, जनमूल हुसैन, जमील अख्तर और मोहम्मद अमीरुद्दीन अंसारी है,सभी अपराधी बिहार और झारखंड के रहने वाले बताए जाते हैं।
यह भी पढ़े
बिहार के कटिहार में गोली मारकर युवक की हत्या
रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने की गोलीबारी
मुजफ्फरपुर के Flipkart दफ्तर में लाखों की लूट, घटना CCTV में कैद
रांची में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट, होटल मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
रिलायबल इंडिया ने 101 महिलाओं को महिला प्रेरित सम्मान से किया सम्मानित