गया पुलिस गांवो में रहने वाले अपराधियों पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया
श्रीनारद मीडया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया जिला पुलिस ने शहर के साथ-साथ अब गांवों में रहने वाले अपराधियों पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। गांवों में छिपे रहने वाले अपराधियों की गांव वार और वार्ड वार लिस्ट तैयार की गई है। यही नहीं उसी लिस्ट के आधार पर टॉप 20 की श्रेणी में अपराधियों को शामिल किया गया है।
साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है। इससे पूर्व टॉप 10 की लिस्ट तैयार कर अपराधियों को पकड़ा जा रहा था जो अब भी जारी है कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने और जिले को अपराध और अपराधियों से मुक्त करने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। एसएसपी आशीष भारती ने जिले के गांवों में खुद को बहुत हद तक पुलिस से सुरक्षित समझने वाले अपराधियों की लिस्ट तैयार की है।
यह लिस्ट गांव वार और गांव के वार्ड वार तैयार की गई है। जिले के सभी थानों से मिली सूचना के आधार पर यह लिस्ट तैयार की गई है। लिस्ट के तैयार होते ही पुलिस ने तैयारी के साथ छापेमारी भी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि उस छापेमारी में खुद एसएसपी मौजूद रहने वाले हैं। बीते दिनों लिस्ट के आधार पर ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली थी।
एसएसपी का कहना है कि इस अभियान से न केवल अपराधी पकड़े जा रहे हैं बल्कि पुलिस के एक्शन मोड को देखते हुए वे खुद सरेंडर भी कर रहे हैं। यही वजह है कि सरेंडर करने वालों की संख्या में भी इन दिनों इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इस अभियान का खासा असर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े
बलथरी चेकपोस्ट पर कोडिन युक्त कफ सिरप लदा ट्रक जप्त
भोजपुर में व्यवसाई के ठिकानों पर GST इंटेलिजेंस की रेड
गया में डेढ़ लाख रूपये की लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिंदुत्व के हित में आवाज उठाई थी।