गया एसटीएफ ने सहरसा के अपराधी को पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने सहरसा के टॉप-10 अपराधियों की फेहरिस्त में शामिल बेचन यादव को सहरसा के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है. उस पर सोनवर्षाराज थाना के अलावा कई थानों में रंगदारी, लूट डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन अपराधों में अनेक मामले दर्ज हैं.
वह मूल रूप से शाहपुर का रहने वाला है.पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी. इसके अलावा मोतिहारी के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल उज्जवल कुमार गिरी को एसटीएफ की टीम ने 12 को गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया.
इस वर्ष जनवरी में उज्जवल गिरी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अरेराज (मोतिहारी) थाना क्षेत्र में मौजूद फिनो पैमेंट बैंक को लूटने की योजना बनाई थी पर पुलिस की चौकसी के कारण वह सफल नहीं हो पाया था. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण के अरेराज थाना क्षेत्र के गोविंदगंज के वार्ड नं-1 का रहने वाला है.
उसके खिलाफ अरेराज, गोविंदगंज समेत अनेक थानों में लूट, डकैती, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अनेक संगीन मामलों में कई मामले दर्ज हैं. जिला पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी
यह भी पढ़े
दस महीने में एसटीएफ ने गिरफ्तार किए 448 मोस्ट वॉन्टेड, 19 नक्सली भी दबोचे गए
झारखंड से बिहार जा रही बस में भीषण डकैती, हथियार के बल पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
26 नवम्बर को होगा नशा मुक्ति दिवस का आयोजन – जिलाधिकारी
मतदाताओं को जागरूक करने को निकाली गई रथ
योग्य नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को दें प्राथमिकता – आयुक्त
गोपालगंज से छपरा पहुंचे अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार