गया का फरार अपराधी वर्धमान से गिरफ्तार
4200 लीटर स्प्रीट बरामदगी में था वांछित, जिले के टॉप-10 अपराधियों में था शुमार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया के बोधगया थाना पुलिस ने टॉप-10 की श्रेणी में शुमारा अपराधी मासूम अनवर को पश्चिम बंगााल के वर्धमान से गिरफ्तार किया गया है। वह लंबे से समय से फरार चल रहा था। पकड़ा गया अपराधी बोधगया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वर्ष 2021 में एक ट्रक से 4200 लीटर स्प्रीट की बरामदगी के मामले में वांछित था।
अपराधी मासूम अनवर तब से अब तक फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से तलाश में जुटी थी। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधी वर्ष 2021 में जिला पुलिस ने 2021 लीटर स्प्रीट बरामद की थी। इस मामले में अब तक 11 लोग जेल जा चुके हैं। लेकिन अपराधी मासूम अनवर फरार चल रहा था।
इसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगाई गई और उसे पश्चिम बंगाल के वर्धमान से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गया पुलिस ने इस अपराधी को टॉप टेन में शामिल किया था और गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुट गई थी। लेकिन वह बिहार से बाहर चला गया था। साथ ही इसका सही लोकेशन और इनपुट नहीं मिल पा रहा था। इस वजह से वह अब तक पुलिस के हाथों से बच रहा था।
जैसे ही पुलिस को अपराधी मासूम अनवर का सही लोकेशन और इनपुट मिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि 4200 स्प्रीट की बरामदगी के मामले में इस अपराधी का पकड़ा जाना बेहद जरूरी था। स्प्रीट के कारोबार में यह पूरी तरह से संलिप्त था और शराब धंधेबाजों से इसके गहरे ताल्लुकात थे।
यह भी पढ़े
बिहार में इस शख्स ने छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई, बोला- क्या अफसर बनते मुझे धोखा दे दे
मुजफ्फरपुर की ग्रामीण बैंक की शाखा में हथियारों के बलपर 9.40 लाख की लूट, चौकीदार घायल
बोनट पर लटकी महिला, पुलिस ने चला दी कार, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
प्रेमिका पर प्रभाव डालने के लिए पहनी थी वर्दी, कर रहा था अवैध वसूली
4 जुलाई 1976 को हुए ‘ऑपरेशन थंडरबोल्ट’ को इज़रायली का सबसे कठिन ऑपरेशन माना जाता है,कैसे?
आज का ताकतवर देश अमेरिका भी कभी ब्रिटेन का गुलाम हुआ करता था,कैसे?
USA Independence Day: प्रत्येक वर्ष 4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.