गया के हथियार तस्कर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
एसटीएफ की विशेष टीम ने गया के अवैध हथियार तस्कर अनुज चौधरी उर्फ अन्नु चौधरी को औरंगाबाद जिला के बारूण से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से एक फर्जी लाइसेंस बरामद किया गया है। यह हथियार तस्कर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में अवैध हथियारों की तस्करी करता था।
इसके खिलाफ गया के कई थानों में केस दर्ज हैं। वह मूल रूप से गया के बेलागंज थाना के मानिकपुर का रहने वाला है। उसके घर पर 18 अगस्त 2024 को छापेमारी के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। तलाशी के दौरान उसके घर से 7 बंदूक, 1 पिस्टल और 1500 कारतूस बरामद किए गए थे। इस दौरान अनुज चौधरी भागने में सफल रहा था।
इसके बाद से जिला पुलिस को लगातार उसकी तलाश में जुटा हुआ था।वहीं, एसटीएफ की टीम ने सारण जिला के तीन अपराधियों आदर्श कुमार उर्फ गोलू, मुकेश शर्मा और प्रिंस कुमार को जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक पिस्टल, 4 कारतूस और 2 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गोलू अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किसी व्यक्ति की हत्या की योजना भेल्दी बाजार के पास मौजूद एक मकान में बना रहा है। इसी दौरान छापेमारी कर सभी को गिरफ्तारी कर लिया गया।
पूछताछ में गोलू ने बताया कि जेल में बंद अपराधी सौरभ कुमार ने कुछ दिन पहले भेल्दी के एक शिक्षक से 5 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी, लेकिन उसने देने से मना कर दिया था। इस पर उसे मारने के भेजा गया था। गोलू मूल रूप से भेल्दी थाना के परसा का रहने वाला है। जबकि, मुकेश गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना के पहाड़पुर तथा प्रिंस छपरा जिले के पानापुर थाना के लघुनी का रहने वाला है।
यह भी पढ़े
मणिपुर के सीएम ने क्यों दिया त्यागपत्र ?
घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान
सेवा, संवाद व सहकार का संगम महाकुंभ-2025+
पवित्र महाकुंभ में शरारती तत्वों की नापाक डिजिटल हरकतें
बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की होती महत्ती भूमिका-राहुल तिवारी