गया का कुख्यात नक्सली महेश महतो गिरफ्तार, विशेष टीम ने पटना से दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में कुख्यात नक्सली महेश महतो उर्फ महेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी गिरफ्तारी गया पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से की है. यह पटना जिले के सिंगोली थाना अंतर्गत करौली गांव में छुपा हुआ था. इसके संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती को इनपुट मिला था, जिसके बाद पटना पुलिस के सहयोग से गया पुलिस की टीम ने छापेमारी की और इसकी गिरफ्तारी कर ली गई.
गया में नक्सली गिरफ्तार नक्सली महेश महतो उर्फ महेश सिंह पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहा था. इसके खिलाफ कई नक्सली कांड दर्ज बताए जाते हैं, जिसमें गया जिले के पाई बीघा ओपी में वर्ष 2016 में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक ईंट भट्टे के दरबान से नक्सलियों के दस्ते के द्वारा मारपीट की घटना की गई थी.
7 साल से चल रहा था फरार नक्सली 8 से 10 की संख्या में आए थे. लेवी की मांग करने पर नहीं दिया गया, जिसके बाद नक्सली दस्ते ने ईंट भट्टे के मजदूरों के साथ मारपीट की थी और मोबाइल छीन लिया था. इसके बाद मौके से फरार हो गए थे. इसके अलावा पालीगंज, अलीपुर समेत अन्य थानों में भी इस नक्सली के खिलाफ मामला दर्ज हैं.
पिछले 7 वर्षों से महेश महतो फरार चल रहा था.10 नक्सलियों में से यही चल रहा था फरार बताया जाता है कि 2016 के कांड में शामिल दस नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें महेश महतो फरार चल रहा था. वहीं, इसके साथी मुन्ना सिंह, मिथिलेश यादव, संजीत पासवान, विपिन शर्मा, भीम यादव, करीबन यादव, रामविलास दास, कमलेश यादव राजकुमार सिंह को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था.
कुख्यात नक्सली की पटना से गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार नक्सली महेश महतो है. यह पिछले 7 सालों से फरार चल रहा था. इसके संबंध में इनपुट मिला था, जिसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. पटना में छापेमारी के बाद इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी कर ली गई है.”- आशीष भारती, एसएसपी, गया
यह भी पढ़े
बिहार में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, बदमाशों ने पेट्रोलकर्मी को मारी गोली
50 हजार के इनामी अपराधी के साथ दो गिरफ्तार
अब ऐसे होगा भगवान राम का दर्शन, ट्रस्ट ने बनाया नया नियम, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
फारबिसगंज ने गोपालगंज को 02 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
किशोरों को सुरक्षा और गोपनीयता प्रदान करने में कितनी मदद कर सकता है?
29 फरवरी के बाद आपका पेटीएम काम करेगा या नहीं?
UGC मसौदा दिशा-निर्देशों में क्या शामिल है?