जेनरिक आधार दवा दुकान का हुआ उद्घाटन, मिलेंगी उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के परमामोड़ पर प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के जेनरिक आधार दवा दुकान का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया रामबालक सिंह आदि ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि जेनेरिक दवा उपलब्ध हो जाने से गरीब और असहाय लोगों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। वहीं संचालक सुरेश सिंह ने कहा कि इस औषिधि केंद्र के खुलने से लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा मिलेगी। विशेष रुप से गरीब और वंचित लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर दवाई उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर सभी दवाएं उपलब्ध रहेंगी। सरपंच अरविंद श्रीवास्तव ने इसे बड़ी पहल बताते हुए कहा कि औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार के मुकाबले जेनेरिक दवाओं से रोगियों को आर्थिक बचत होगी। उन्होंने कहा कि दवाओं पर खर्च को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के लिए यह केंद्र गरीबों के लिए काफी राहत प्रदान करेगा।
इस मौके पर समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया सीताराम मांझी,गुड्डू सिंह, अभय प्रियदर्शी, हरेंद्र सिंह, वीरेश पटेल, अखिलेश्वर मिश्र, मनोज सिंह, अमरेश सिंह, राजेश कुमार,टुनटुन यादव,सुरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी के कारण शिक्षिका को नोटिस
कश्मीर में मारे गये बिहारी मजदूरों का शव आज पटना आयेगा!
बिहार में महिला शिक्षकों को क्यों परेशानी होने वाली है?
क्रिकेट का खेल देश को एकजुट करता है,कैसे?
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ओडिशा और बंगाल में तबाही मचा सकता है