मेरे साले को निपटा देना..’ मधेपुरा से भागलपुर आए थे शूटर

मेरे साले को निपटा देना..’ मधेपुरा से भागलपुर आए थे शूटर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

10 लाख में स्टेशन मास्टर के जीजा ने की थी डील

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के भागलपुर में बीते दिनों पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हथियार लेकर जा रहे बदमाशों को पकड़ा था. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की तो हैरान करने वाले खुलासे हुए थे. दोनों लड़के शूटर थे और एक हत्या के लिए सुपारी लेने पहुंचे थे. दोनों शूटर मधेपुरा के रहने वाले थे. सुपारी एक स्टेशन मास्टर की हत्या के लिए दी जा रही थी और डील करने वाला कोई और नहीं बल्कि रेलकर्मी का जीजा ही था.

पुलिस ने इस पूरे मामले का अब खुलासा किया है.10 लाख में हत्या की डील हुई, एडवांस लेने आए शूटर धराए भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना पुलिस ने शुक्रवार को जीरोमाइल चौक के पास से मधेपुरा के दो लड़कों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. मामले में जब पुलिस ने दोनों अपराधियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वे लोग भगालपुर स्टेशन मास्टर सुबोध कुमार की हत्या के लिए पहुंचे थे.

स्टेशन मास्टर के जीजा ने साला की हत्या के लिए 10 लाख रुपये सुपारी तय किया था. उसी का एडवांस लेने के लिए वे दोनों शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे थे.बारिश की वजह से नहीं आ सका जीजा एडवांस लेने के लिए जीरोमाइल चौक को स्थान के रूप में चुना गया था. लेकिन बारिश की वजह से सुपारी देने वाला जीजा रंगरा निवासी अरूण कुमार दास वहां नहीं पहुंच सका. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनके पास हथियार और कारतूस बरामद कर लिया.

 

मधेपुरा के शूटर गिरफ्तार, किया खुलासा बता दें कि गिरफ्तार मधेपुरा निवासी शूटरों में मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र स्थित शंकर गांव का रहने वाला कैलाश कुमार और तानुक लाल नगर गौशाला निवासी राकेश कुमार शामिल है. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी डॉ के रामदास ने इसका खुलासा किया था. बता दें कि पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास होने का भी दावा किया था. भागलपुर पुलिस ने पकड़े गये शूटरों की जानकारी देने के लिए मधेपुरा पुलिस से भी संपर्क किया है. उनके विरुद्ध ऐसे मामले की तलाश की जा रही जिनमें वे लोग फरार थे. ताकि उन्हें मधेपुरा पुलिस रिमांड कर सके.

यह भी पढ़े

बाढ़ में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली:अस्पताल में कराया भर्ती

जलालपुर थानान्तर्गत कुल 370 ली० देशी शराब बरामद कर 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

“धनतेरस: आयुर्वेद और समृद्धि का पर्व, दीपावली उत्सव की शुरुआत”

मशरक की खबरें :  सड़क दुर्घटना में बीडीसी प्रतिनिधि घायल,पटना में चल रहा ईलाज

Know Your Police प्रोग्राम के तहत सारण पुलिस की नई पहल

बेतिया में मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने बाइक सवार युवक के सिर में मारी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!