घनश्याम शुक्ल : एक समाज सुधारक
आलेख – प्रो.जीतेन्द्र वर्मा‚ हिंदी विभाग , जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय , सीवान
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
घनश्याम शुक्ल सीवान जिले के एक समाज सुधारक थे । उनका निधन पिछले 23 दिसंबर 2021 को हो गया । वे लगभग 72 वर्ष के थे । उन्होंने अपने को डी क्लास किया था। वे रूढ़िभंजक थे । अंधविश्वास और पाखंड के खिलाफ वे आजीवन लड़ते रहे । उन्होंने अपना जनेव तोड़ दिया , कर्मकांड का निषेध कर दिया और आज के सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का दावा करनेवाले कुछ लोग जनेव पहनने के लिए आंदोलन कर रहे हैं !
एक तरफ दलित – पिछड़े अपना संस्कृतीकरण कर रहें हैं और दूसरी तरफ घनश्याम शुक्ल जैसे ब्राह्मण अपने को डी क्लास कर रहें हैं । सीवान राहुल सांकृत्यायन की कर्मभूमि रही है । यहाँ पर उनकी परंपरा में आचार्य महेंद्र शास्त्री हुए । घनश्याम शुक्ल भी इसी परंपरा की कड़ी थे । आचार्य महेंद्र शास्त्री और घनश्याम शुक्ल समजवादी विचारधारा से जुड़े थे । अंतर सिर्फ स्वभाव का था । शास्त्री जी अपने अभियान में आक्रामक ढंग से लगे रहते थे जबकि शुक्ल जी का स्वर शामक रहता था । उन्हें अपने समाज सुधार के काम में न तो मान – अपमान का भय था और न ही किसी तरह का लोभ – लालच था । वे संत भाव से अपने अभियान में लगे रहते थे ।
मैंने उन्हें बचपन से देखा है । सम्भवतः 1983 – 84 का वर्ष रहा होगा । उन दिनों वे साक्षरता आंदोलन से जुड़े थे । घूम – घूम कर लोगों को साक्षरता से होनेवाले फायदे बता रहे थे । इसके लिए वे झुगी – झोपड़ी में जाते थे ।
उन्होंने अपने गाँव पंजवार में कई संस्थाएँ खोली । अपने जीवन की सारी पूँजी इनमें लगा दी । इनमें से किसी का नामकरण अपने या अपने परिवार के नाम पर नहीं किया न ही किसी में अपने परिवार के सदस्य को रखा । उन्होंने अपने गाँव में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम पर एक संगीत विद्यालय खोला । उनको उस समय भारत रत्न नहीं मिला था ।
उनसे पुस्तक मेलों में बराबर भेंट होती थी । पटना पुस्तक मेले में प्रतिवर्ष भेंट होती । किताब खरीदने के अलावे वे सेमिनार , विचार गोष्ठियों में भाग लेते । एक बार दिल्ली में होने वाले विश्व पुस्तक मेले में उनसे फिल्मी स्टाइल में भेंट हुई । वे भोजपुरी शब्दकोश खोज रहे थे । कोई बता नहीं रहा था । एक प्रकाशक उन्हें मेरे पास लेकर आया । उसे हमारे परिचय का पता नहीं था । मिल कर हमदोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । वे नोयडा में रहनेवाले दो युवकों को लेकर अपने ग्रामीण के पुस्तकालय के लिए पुस्तकें खरीदने आये थे ।
वे आजीवन समाजसेवा में लगे रहे । उन्हें नमन है ।
लेखक का पता – वर्मा ट्रांसपोर्ट ,राजेन्द्र पथ , सीवान – 841226 ( बिहार )
यह भी पढ़े
ए एन एम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित हुई मेहंदी प्रतियोगिता
गरीब, असहाय व जरुरतमंदों के लोगों के बीच कंबल, मास्क , साबुन का हुआ वितरण
भाजपा मंडल अध्यक्ष के आवास पर पूर्व पीएम अटल जी की मनायी गयी जयंती
भाजपा विधायक के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल जी की जयंती मनायी गयी
25 दिसम्बर ? सुशासन दिवस ? पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कीजयंती पर विशेष
सीवान में भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी, देखे वीडियो