सिसवन के घूरघाट मठिया में पश्चिम पोखरा पर विद्यायक मद से बनेगा घाट
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षे़त्र के घूर घाट मठिया के पश्चिम पोखरा पर दरौदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह द्वारा अनुशंसित छठ घाट को बनाने के लिए योजना विभाग से प्राक्लित राशि निर्धारित कर दी गयी, और यथा शीघ्र निर्माण हेतु पूर्ण तया मंजूरी मिल गयी। इस जनहित कार्य के लिए अथक प्रयास कर रहे समाज सेवी विकाश गोस्वामी ने बताया की आज हमें ही नही पूरे गाँव मे इस बात की खुशी हैं की अब उन्हें छठ पूजा के लिए कोई परेशानी नही होगी, खास कर महिलाओ मे बहुत खुशी है।
बताते चले की उक्त घाट निर्माण से बच्चों और बुजुर्गो मे भी खुशी की लहर हैं,सभी ने समाज सेवी विकाश गोस्वामी के प्रयास को सराहते हुए विधायक श्री सिंह को धन्यवाद दे रहे है।गाँव के शंकर गिरी,रामायण भारती, शैलेश भारती रंजीत भारती सहित अन्य सभी ने भी खुशी जाहिर किया है।
यह भी पढ़े
बिग ब्रेकिंग : सीवान के भगवानपुर हाट में पंचायती राज विभाग का जेई को निगरानी ने पकड़ा
गर्लफ्रेंड से बात करने से रोका तो नाराज बेटे ने पिता की त्रिशूल मारकर कर दिया निर्मम हत्या
पानापुर में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
घायल युवक की मौत मामले में अज्ञात बोलेरो चालक पर दर्ज हुई प्राथमिकी