रघुनाथपुर : पत्नी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के लिए एसपी से लगाई गुहार
घर में अलग रह रही पत्नी का गैर मर्द के साथ है संबंध,पीड़ित के वृद्ध मां के साथ की गई मारपीट की शिकायत पर थाने ने नहीं लिखा केस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के गाभिरार गांव निवासी विजयशंकर चौहान,पिता बलिराम चौहान ने अपने ही पत्नी सविता देवी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक सीवान को पत्र देकर गुहार लगाई है।
एसपी सीवान को दिए लिखित आवेदन में पीड़ित विजयशंकर ने स्पष्ट किया है कि घर में ही अलग रहते हुए एक पराए मर्द के साथ सविता का नाजायज संबंध है। 8 अप्रैल 25 को दिन के करीब डेढ़ बजे गांव में ही मजदूरी कर दोपहर को खाने के लिए घर आया तब देखा कि मेरी पत्नी मेरी वृद्ध मां को जमीन पर पटककर उसके सीने पर बैठी है और मार रही है।शोर करने पर आस पास के लोगों ने जुटकर मेरी मां को बचाया और स्थानीय अस्पताल रघुनाथपुर में भर्ती कराकर इलाज कराया।
10 अप्रैल को इंज्यूरी रिपोर्ट के साथ स्थानीय पुलिस को पत्नी सविता के खिलाफ उचित करवाई करने हुए एक लिखित शिकायत दी लेकिन थानाध्यक्ष ने आरोपी सविता के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़े
सीतामढ़ी के दो युवकों का पटना में अपहरण कर चार घंटे होटल में बनाया बंधक, पांच गिरफ्तार
मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 166.101 किलो गांजा बरामद
25 लाख रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
UP: 27 जुलाई को RO-ARO परीक्षा, सीएम योगी खुद करेंगे निगरानी!