मशरक में तेज आंधी बारिश में विशालकाय नीम का पेड़ गिरा, आवागमन ठप्प
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना परिसर के सामने तेज आंधी बारिश के बीच विशालकाय नीम का पेड़ मुख्य सड़क पर ही गिर पड़ा। जिंससे मुख्य सड़क पर आवागमन ठप्प पड़ गया वही बिजली के उच्च क्षमता के पोल टूटने की वजह से इलाके की विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई।
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश और आंधी के बीच विशालकाय नीम का पेड़ सड़क पर ही गिर पड़ा हालांकि उस समय तेज आंधी और बारिश हो रही थी जिसके चलते मुख्य सड़क पर आवागमन कम था नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। मौके पर स्थानीय लोगों ने पेड़ को काट कर आवागमन चालू कराया पर इलाके की विधुत आपूर्ति पोल टूटने की वजह से ठप्प पड़ी रहीं।
यह भी पढ़े
रांची में 35 लाख रुपये के लूटकांड का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार
मैरवा मे एक कार से 360 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार
सीवान में युवक की हत्या पर आगजनी…लोगों का फूटा गुस्सा