मुजफ्फरपुर परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के आवास पर गिनरानी ने मारा छापा, करोडों की संपति जप्‍त

मुजफ्फरपुर परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के आवास पर गिनरानी ने मारा छापा, करोडों की संपति जप्‍त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आय से अधिक एक करोड़ चौबीस लाख बावन हजार की संपति जप्‍त

51 लाख रूपये नगद व साठ लाख रूपये से अधिक के आभूषण जप्‍त

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर  के जिला परिवहन पदाधिकारी  व गोपालगंज जिले के  विजयीपुर थाना के  महुअवा गांव निवासी रजनीश लाल पिता स्‍व0 श्‍याम लाल के  पटना आरएमएस कॉलोनी के तीन फ्लैट, मुजफ्फरपुर  के दाउदपुर थाना  के ब्रहमपुर स्थित घर, कार्यालय पर गुरूवार को निगरानी अन्‍वेषण ब्‍यूरों पटना ने एक साथ छापेमारी की। निगरानी ने ब्‍यान जारी कर कहा है  रजनीश लाल के सरकारी सेवा में आने के दिनांक 9-3-199 से अब तक वैध आय की स्रोत से एक करोड़ चौबीस लाख बावन हजार,एक सौ सैतालिस रूपये अधिक की संपति अर्जित करने के मामले में प्रत्‍यानुपातिक धर्नाजन से संबंधित निगरानी थाना  कांड संख्‍या 23/21 दिनांक 22-06-2021 में दर्ज किया गया।

गिनरानी ने पटना व मुजफ्फरपुर में एक साथ चार स्‍थान पर किया छापेमारी –

छापेमारी के दौरान डीटीओ रजनीश कुमार के पटना आरएमएस कॉलोनी के  सुमन कश्‍यप अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 106 एवं 604 तथा आशा डबल डायमंड स्थित मुजफ्फरपुर  के दाउदपुर थाना  के ब्रहमपुर स्थित घर,  प्रतिष्‍ठन, कार्यालय पर फ्लैट पर छापेमारी समाचार प्रेषण तक जारी है। इस दौरान 51 लाख रूपये नगद,  साठ लाख रूपये से उपर के सोने, चांदी का आभूषण, जमीन का कागजात, बैंक तथा एलआईसी में निवेश के कागजात जब्‍त किया है। छापेमारी के दौरान बैंक में लॉकर का भी पता चला है।

सरकार को दिये वार्षिक संपति की विवरणी में नहीं दिखाए इतना संपति ‘

गौरतलब हो कि जिला परिवहन पदाधिकारी  रजनीश लाल द्वारा समर्पित  वार्षिक संपति विवरणी में निवेशाें का उल्‍लेख नहीं है। छापेमारी के क्रम में निवेश संबंधी अभिलेखों के पटीशिलन से और अधिक संपति अर्जित किये जाने की सूचना है।

छापेमारी निगरानी अन्‍वेषण ब्‍यूरों पटना के डीएसपी अरूणोदय पांडेय, डीएसपी अंजनी कुमार, डीएसपी सुजीत सागर, डीएसपी शिव कुमार के  नेतृत्‍व में चल रहा है।

 

यह भी पढ़े

रिफाइंड के बाद पाम आयल के मूल्य में भारी गिरावट,क्यों

शंख बजाने वालों को छू नहीं पाया कोरोना,कैसे?

13 पिस्टल और 100 जिंदा कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

छपरा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली.

Raghunathpur: राजेश तिवारी बने जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!