योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर छात्राओं ने किया सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अमनौर हाई स्कूल में दसवीं क्लास की छात्राओं ने सड़क जामकर हाई स्कूल के प्राचार्य तथा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया इनका आरोप था की नवी वर्ग से 10वीं वर्ग में प्रवेश कर गए लेकिन आज तक साइकिल पोशाक नैपकिन किताब आदि किसी तरह का सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। आगे उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य से कहने पर टाल मटोल कर बातें कर गुमराह कर देते हैं साथी कहते हैं कि डीबीटी नहीं होने के कारण पैसा नहीं आ रहा है।
छात्राओं का कहना था कि डीबीटी करना शिक्षकों का काम है आखिर इसमें हमारी क्या कमी है कि जिसे आज तक डीबीटी से हम लोगों को वंचित रखा गया हम लोग नियमित रूप से विद्यालय आते हैं जाते हैं सरकारी विद्यार्थियों के लिए ही नया योजना संचालित की है अब हम लोग नवी कक्षा से दसवीं कक्षा में चले आए अब कब पैसा मिलेगा। सभी विद्यार्थी बढ़िया पदाधिकारी को सभी छात्र-छात्राएं जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।
वहीं मौके पर पहुंची अमनौर पुलिस ने सभी छात्र-छात्राओं को समझा बूझकर जाम को हटवाया। प्रदर्शन करने वालों में साक्षी कुमारी तृप्ति कुमारी रिया कुमारी अंजली कुमारी लवली कुमारी खुशबू कुमारी ज्योति कुमारी सिमरन सिंह अंकिता कुमारी समेत दर्जन और छात्र-छात्राएं मौजूद थे
इधर विद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र राम ने कहा की बच्चों के साइकिल पोशाक के योजना मध्य की बात है जो पहले गलती से सर्वर डाउन होने की वजह से 50% बच्चों का रुक गया है जब पोर्टल खुलेगा तब हम लोग फिर से प्रयास करेंगे की टूटे हुए छात्रों का डीबीटी हो जाए उन्होंने कहा कि हम रिमाइंडर पुरी मंदिर दे रहे हैं मेल पर भी किए हैं इस डीबीटी का काम शिक्षक सनी कुमार को दिया गया है हमसे बात करके जितने भी छात्र-छात्राओं का डीपीटी रुपया हमारा डीबीटी करने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़े
धर्मपुरजाफर पंचायत के वार्ड सदस्य संजय वर्मा दस मत पाकर बने उपमुखिया
मुखिया की बेटी बनी सब इंस्पेक्टर, डीजीपी ने किया सम्मानित
केन्द्रीय विद्यालय मशरक में 10 दिवसीय बस्ता विहीन शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित
केके पाठक ने फोड़ा ‘लेटर बम’! शिक्षा विभाग से लेकर राजभवन तक मचा हड़कंप
नुकसान करोगे तो हम भी चोट देंगे-इजरायल
अचानक घटना से निपटने के लिये हमारे पास क्या उपाय है?
दक्ष सती कथाप्रसंग सुनकर भावविभोर हुए श्रोता