प्रेमिका ने प्रेमी को चाकू से गोदकर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
UP मे लखनऊ में होटल में नाईट स्टे कर रहे कपल मे सुबह 4 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो प्रेमिका रेनू रावत ने प्रेमी अमित कुमार निवासी गोसाई गंज के हाथ-पैर बांध दिए।
इसके बाद चाकू से उस पर ताबड़तोड़ कई वार किए। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रेमी अमित कुमार को ट्राॅमा सेंटर एडमिट कराया। रेनू को अरेस्ट कर लिया गया है।
दावा किया जा रहा है की लड़की ने ही कॉल करके युवक को नाईट स्टे के लिए इन्वाइट किया था।
यह भी पढ़े
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से पीएम मोदी ने की भेंट
क्या लेखिका अरुंधति राय गलत बयानी के चलते फंस गई है?
रीतू सागर एवं आदित्य का नाबाद अर्धशतक धनराज के शतक पर भारी पड़ा
GF ने कहा सच्ची मुहब्बत करते हो तो जान देकर दिखाओ? पारस ने जान दे दी!