वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में स्वर्गीय माधुरी देवी के स्मृति में गर्ल्स एवं बॉय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, 9 दिसंबर 2022 / पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सिगरा स्टेडियम वाराणसी के मैदान में चल रहे स्वर्गीय माधुरी देवी स्मृति गर्ल्स एंड ब्वायज जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए जिसमें कप्तान अश्वनी यादव ने 24 रन सुमित सेठ ने 39 रन रूद्रेश ने 14 रन स्वराज ने 18 रन एवं अनुज ने 15 बनाएं पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड से शानदार फिल्डिंग का नमूना पेश करते हुए विग्नेश पाण्डेय ने पांच खिलाड़ियों को रन आउट किया एवं 1 विकेट भी प्राप्त किए धनेश ने एक विकेट लिया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड की टीम 16 ओवरों में 107 रन बनाकर आउट हो गए ब्लू से गेंदबाजी करते हुए अश्विनी यादव ने तीन विकेट लिए स्वराज अनुज एवं सलोनी ने एक-एक विकेट लिए।
आज दिन का दूसरा मैच एकदम रोमांच से भरा रहा जिसमें की मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हो पाया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल क्रिकेट क्लब रेड की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों के मैच में 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए जिसमें कप्तान दिप्तेश सिंह ने शानदार 44 रन बनाएं राजवीर ने 6 रन बनाए ब्लू से गेंदबाजी करते हुए अनुज ने एकमात्र विकेट लिया , जवाब में 10 का पीछा करने उतरी पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम ने अंतिम गेंद पर 8 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर मैच को जीत लिया , जिसमें कप्तान अश्वनी यादव ने 50 रन एवं सलोनी ने 8 रन बनाए रेड से गेंदबाजी करते दिप्तेश रितु एवं विग्नेश ने एक एक विकेट लिए 3 खिलाड़ी रन आउट हुए।
आज के मैच के मुख्य अतिथि एपीएन न्यूज चैनल के प्रमुख श्री विनय राय जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एपीएन न्यूज़ चैनल यूपी के प्रभारी श्री अन्नू राय जी ने प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पुर्वांचल के खिलाड़ियों का काफी उत्साह वर्धन किया एवं पूर्वांचल के खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। आरंभ में अतिथि गण का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजय मिश्र ने किया।