बारात में फरमाइसी गाने बजाने को लेकर विवाद में कन्या के भाई को चाकू मार किया घायल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र सराय पडौली महादलित टोला में सोमवार के रात्रि में हिरामन राम की पुत्री का बारात में आई आर्केस्ट्रा में फरमाइसी गाना गाने को ले हुई मारपीट में कन्या का भाई को असामाजिक तत्वों ने चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
घायल बिकेश कुमार राम को स्वजनों ने तत्काल उपचार हेतु सीएचसी भगवानपुर लाए । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया । घटना उस समय की है ।जब बारात द्वार पूजा के बाद जन्माशय पहुंचा । जहां दुल्हा पक्ष द्वारा मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा लाया गया था ।
आर्केस्ट्रा शुरू होते ही कुछ स्थानीय युवकों द्वारा फरमाईसी गीत गाने के लिए दबाव बनाने लगे । जिसे लेकर विवाद हो गया । विवाद को सुन कन्या पक्ष भी बारात में पहुंच गया । जहां कन्या के भाई वीकेश कुमार राम को चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर हमलवार भाग गए । घटना की सूचना मिलते ही ए एस आई बीर बहादुर सिंह दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे । जहां से सभी भाग गए थे । दुल्हा पक्ष डर के कारण कन्या पक्ष के दरवाजे पर शरण लिए हुए थे ।
पुलिस शादी के रस्म तक कन्या पक्ष के दरवाजे पर रही । कन्या का पिता हिरामन राम ने बताया कि उनकी पुत्री की बारात लकड़ी नवीगंज ओपी के मदारपुर बलुआ टोला से आई थी । जहां के सुरेश राम के पुत्र से उनकी पुत्री की शादी हुई । जिनसे द्वार पूजा के बाद सभी बराती जन्माश्य में चले गए ।
कन्या के पिता ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर पड़ोसी गांव मिस्रवालिया के हथियार से लैस अपराधी प्रवृति के प्रदीप यादव,धीरज यादव,दीपू यादव,पंकज यादव,सोना यादव सहित अन्य पर हथियार से लैस होकर बारात में पहुंच फरमाइसि गीत नही बजने पर चाकू मार घायल करने तथा हंगामा करने का आरोप लगाया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की पीड़ित पक्ष के आवेदन पर आगे की करवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
किसान सलाहकार गए हड़ताल पर ,कृषि कार्य प्रभावित
Train Accident: प्वाइंट मशीन के कनेक्शन में गड़बड़ी मानी जा रही हादसे का कारण,क्यों?
श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया
Raghunathpur: 16वें राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में मिनी ने जीता स्वर्ण
Train Accident:अपने तय समय से ट्रैक पर दौड़ेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस
बिहार के 12 जिले लू की चपेट में, हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, जानिए गर्मी से कब मिलेगी राहत