वाराणसी में लड़कियों ने कुश्ती में दिखाया दमखम, कहां हम किसी से कम नही
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, 2 अगस्त / सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि जिसे हम नागपंचमी के रूप में मनाते हैं पर मंगलवार को तुलसी घाट स्थित स्वामीनाथ अखाड़े में पहलवानों ने कुश्ती में दमखम दिखाया ।अखाड़े के परंपरा के अनुसार नाग पंचमी के दिन अखाड़े के पहलवान अपने दमखम का प्रदर्शन करते हैं ।इस बार स्वामीनाथ अखाड़े के लड़कियों ने कुश्ती में दमखम दिखाया और उम्दा प्रदर्शन किया लड़कियों ने कुस्ती में जमक दमखम दिखा कर यह बताया कि अ हम कम नहीं है। इसके पूर्व कुश्ती दंगल का शुभारंभ प्रातः काल अखाड़ा स्वामीनाथ के महंत विशंभर नाथ मिश्र अखाड़े पर स्थित हनुमान जी का पूजन अर्चन कर के किया। इसके पश्चात पहलवानों द्वारा अखाड़े का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इसके पश्चात प्रतियोगिता का शुभारंभ महिला पहलवान खुशी एवं पुरुष पहलवान कमल के बीच हुआ । दोनों ने जमकर दांव पर दांव दिखाया इसके पश्चात खुशी एवं पलक, खुशबू व सृष्टि, अंजली एवं पायल, सोनी अनुराधा के बीच में रोमांचक कुश्ती दंगल हुआ। वहीं पुरुष पहलवानों में हर्ष पटेल एवं प्रतीक यादव, प्रांजल एवं सौरव, ऋषभ व करण के बीच रोमांचक कुश्ती हुआ मैच के रेफरी विजय यादव थे।
इस अवसर पर अखाड़ा स्वामीनाथ के महंत प्रोफ़ेसर विशंभर नाथ मिश्र ने कहा कि आज महिलाएं पुरुष से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। जब वह हर क्षेत्र में आगे जा रहे हैं तो पहलवानी में क्यों कम रहे, यही सोच कर 5 वर्ष पूर्व स्वामीनाथ अखाड़े में लड़कियों को कुश्ती दंगल का अभ्यास कराना शुरू किया गया और आज स्वामीनाथ अखाड़े से निकली लड़कियां राज्य स्तरीय , राष्ट्र स्तरीय एवं अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में शामिल हो रही हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।इस अवसर पर कल्लू पहलवान, श्यामलाल, रामसुंदर, पप्पू यादव, सुरेश मोहन, मेवा पहलवान सुरेश यादव मुकेश पहलवान रामयश मिश्र, विश्वनाथ यादव उर्फ छेदी, स्वर्ण प्रताप चतुर्वेदी सहित काफी संख्या में पहलवान उपस्थित थे। आज के प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण 4 वर्षीय रेयान्श यादव पहलवान भी थे जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।भवदीय