बच्चियां दो खानदानों का नाम करती हैं रोशन -डॉ शाईका नाज

बच्चियां दो खानदानों का नाम करती हैं रोशन -डॉ शाईका नाज
*मेडलव मेमोंटो पाकर खिल उठे बच्चियों के चेहरे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के शफी छपरा गांव स्थित मदरसा हजरत आएशा जमीतुल बन्नात में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता का कमालुद्दीन अहमद ने की। वहीं संचालन आनंद मिश्र व इकरामुल हक ने किया।

इस मौके पर वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को पुरस्कृत करने लिए आयोजित पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ।वहीं बेहतर प्रदर्शन करने बच्चियों को मेडल व मेमोंटो देकर व फूला माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे।इस दौरान मुख्य अतिथि राजद नेत्री डॉ शाईका नाज ने वार्षिक परीक्षा में बेहतर करने वाली छात्रा सादिया फातिमा, मरियम फातिमा, गुल अप्सा,सदफ फातिमा, अक्सा फातिमा, रुकसार फातिमा, सानिया खातून,नगमा खातून,नरगिस फातिमा, खुशी खातून,आलिया अख्तर,यासमीन, कश्ती हैदर,नूरजहां, सदफ परवीन, नाजनीन खातून, आसमां खातून, यासमीन खातून,आफरीना खातून, उजला,सुबी, आदि आदि को सर्टिफिकेट, मेडल और मेमोंटो देकर पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर राजद नेत्री डॉ शाईका नाज ने कहा कि छात्राओं को स्कूली शिक्षा देने के अलावा खासतौर पर मजहबी तालिम देना जरूरी है। बच्चियों को बेहतर तालीम देने से ही बेहतर समाज का निर्माण होगा। बच्चियां दो खानदानों से ताल्लुक रखती है।इनकी अच्छी तालीम से देश का नाम रौशन होगा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चियां शिक्षा के क्षेत्र के काफी आगे बढ़ चुकी हैं।

इस मौके पर मौलाना कासिम, शायर डॉ समी बहुआरवी,नेयाज आदि ने भी बच्चियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि घर,परिवार, समाज और देश की बेहतरी के लिए बच्चियों का प्रोत्साहन करना जरुरी है। मदरसा की प्रिंसिपल हसीना नूरी,शहीदुन निशा, मधु गुप्ता, नासरीन खातून सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

मौके पर मदरसा के सदर कमालुद्दीन अहमद,सेक्रेटरी असगर अली, मौलाना कासिम,कोषाध्यक्ष, इकरामुल हक, मौलाना शमशाद, बाबूद्दीन अहमद, मो समीउल्लाह, मजीबल हक, मौलाना निजामुद्दीन, साबिर अली, इरशाद अहमद, बंगाली बाबू, फूलमोहम्मद नूरी सहित बच्चियों के अभिभावक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

पूर्व सीएम मायावती ने योगी सरकार पर बोला तीखा हमला,कहा-जनकल्याण की अनदेखी

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार,सम्पादक नितिन वलिया प्रदेश सचिव नियुक्त

पटना में फिर फायरिंग, पिस्टल की नोक पर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की कोशिश

पाकिस्तानी एजेंट से भागलपुर के इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सामने आया कनेक्शन, जाली नोट के साथ गिरफ्तार

Uniform Civil Code के बाद धामी सरकार का एक और बड़ा फैसला

पहले फोन पर बात करने का किया नाटक, मौका मिलते ही बाइक लेकर हुआ फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

Leave a Reply

error: Content is protected !!