राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बच्चियों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

 

24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले के बड़हरिया प्रखंड के तमाम स्कूलों में बच्चियों की प्रतिभा को मुखरित करने और उनकी हौसलाअफजाई के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सीवान के बड़हरिया प्रखंड के रघुनाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में बच्चियों ने पेंटिंग, चित्रकला, लघुनाटिका,वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं में न केवल अपनी भागीदारी निभायी,बल्कि अपनी प्रतिभाओं का लोहा भी मनवाया। इस मौके पर 11वीं की छात्रा ईशा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, दीक्षा कीर्ति, गुड़िया कुमारी आदि ने पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया।

वहीं भाषण प्रतियोगिता में पूजा कुमारी और प्रतिमा कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जबकि लघुनाटिका ‘मुनिया पढ़े जाई’ में छात्रा पुनीता कुमारी और योगिनी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मुनिया की भूमिका को जीवंत कर दिया। वहीं एचएम जगदीश कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को डायरी, कलम,इंस्ट्रुमेंट बॉक्स आदि देकर पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर किशोरी मंच समंवयक रजनी कुमार, विदुषा स्मृति, उर्मिला चौहान, कविता कुमारी, संजय कुमार, अरुण कुमार रंजन आदि मौजूद थे। सभी ने बच्चियों की प्रतिभा का सराहना की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!