Breaking

 लड़की का पसीना बन जाता है एसिड  ! बॉडी से लगते ही जल जाती है स्किन

 लड़की का पसीना बन जाता है एसिड  ! बॉडी से लगते ही जल जाती है स्किन

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दुनिया में कई तरह की बीमारियों (Weird Disease) से लोग ग्रस्त पाए जाते हैं. कुछ बीमारियां तो इतनी अजीबोगरीब होती हैं कि उनपर यकीन नहीं हो पाता है. यूके के केंट में रहने वाली 19 साल की एब्बी की स्किन इतनी सेंसिटिव (Sensitive Skin) है कि जैसे ही वो पानी टच करती है स्किन जल जाती है. जी हां, पानी के संपर्क में आते ही एब्बी की स्किन पर फोड़े पड़ जाते हैं. इस वजह से वो हर तरह के लिक्विड के संपर्क में आने से बचती है. यहां तक कि उसकी बॉडी से निकलने वाले आंसू और पसीने से भी उसकी बॉडी में फोड़े बन जाते हैं.

अपनी तकलीफ बताते हुए एब्बी के आँखों में आंसू आ गए. लेकिन वो इतनी मजबूर है कि आंसू निकाल कर मन भी हल्का नहीं कर सकती. अगर वो रोएगी तो उससे भी बॉडी में फोड़े बन जाएंगे. इस वजह से वो अपने आंसू भी रोक कर रखती है. सबसे ज्यादा परेशानी तो पसीने की होती है. जरा सी गर्मी होने एब्बी को पसीना आने लगता है तो वो अपने आप एसिड में बदल कर उसकी स्किन जला देता है. इस वजह से एब्बी को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

 

allergy from water

आंसू या पसीने से भी जल जाती है स्किन

इस रेयर कंडीशन की वजह से एब्बी पानी से बिलकुल दूर रहती है. खासकर बारिश में उसकी हालत काफी खराब हो जाती है. वो हर तरह के लिक्विड से दूर रहती है. यहां तक कि जब बरसात का मौसम आता है तो वो बाहर निकलना छोड़ देती है. पानी की कुछ बूंदें भी उसकी बॉडी में बड़े-बड़े फोड़े बना देती है. अपने ही आंसू और पसीने की एलर्जी झेल रही एब्बी ने अब जाकर लोगों के साथ अपनी प्रॉब्लम शेयर की है. इस समस्या की शुरुआत 2018 में हुई थी. तब डॉक्टर्स को लगा था कि शायद ये किसी शैंपू की वजह से हुआ रिएक्शन है. उसे दवाइयां दी गई लेकिन कुछ भी असर नहीं कर रहा था.

allergy from water

थोड़ी सी भी नमी मिलते ही स्किन हो जाती है ऐसी

आखिर में पता चला कि एब्बी को Aquagenic Urticaria है. इसमें पानी के संपर्क में आते ही इंसान की बॉडी में फोड़े हो जाते हैं. भले ही पानी ठंडा हो चाहे नार्मल. एब्बी ने बताया कि उसे पानी पीने से तकलीफ नहीं होती. अंदर जाने के बाद पानी का कोई रिएक्शन नहीं होता. समस्या सिर्फ नहाने से होती है या बॉडी से पानी या लिक्विड टच होने से होती है. इस वजह से वो 10 मिनट में झटपट नहा कर खुद को ड्राई कर लेती है. लेकिन इसके बाद भी उसकी स्किन पर रैशेस पड़ जाते हैं.

यह भी पढ़े

जिओ फाउंडेशन ने भूखों के बीच उपलब्ध कराया भोजन

   संत  बिंदु जी महराज ने जवाहर लाल नेहरू के प्रस्‍ताव को दिया ठुकरा, पढ़े पूरा कहानी 

बिहार पुलिस सप्ताह के तहत सम्मान समारोह आयोजित, मढ़ौरा डीएसपी ने किया सम्मानित

बिहार पुलिस सप्ताह के तहत सम्मान समारोह आयोजित, मढ़ौरा डीएसपी ने किया सम्मानित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!