Girna chaho to zameen par gir sakte ho Rahul Tewatia to Yash Dayal after Rinku Singh show – KKR के खिलाफ हार के बाद तेवतिया ने ऐसे संभाला यश दयाल को, कहा था

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग XI से बाहर किए गए तेज गेंदबाज यश दयाल को अपनी टीम गुजरात टाइटन्स से काफी समर्थन मिला है और उनके साथी राहुल तेवतिया ने कहा कि टीम ने उन्हें कोई सहानुभूति नहीं दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी और रिंकू सिंह ने दयाल पर लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स पर सनसनीखेज जीत दिलाई थी। हालांकि गुजरात टाइटन्स ने शानदार वापसी करते हुए गुरुवार को पंजाब किंग्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की जिसमें तेवतिया ने चौका जड़कर विजयी रन बनाया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में बात की कि किस तरह से टीम ने यश दयाल का समर्थन किया जिन्होंने पिछले सीजन में टीम की खिताबी जीत में योगदान दिया था।

तेवतिया ने दयाल के इस प्रदर्शन के बाद उनसे कहा, ‘यह सबसे खराब है, आप इससे नीचे नहीं जा सकते।’ तेवतिया ने कहा, ‘वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक था। हम पिछले सीजन चैम्पियन बने थे और उसने इसमें काफी बड़ी भूमिका अदा की थी। उसने पिछले साल नई गेंद से और अंतिम ओवरों में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।’ उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘उसने हमारे लिए जो कुछ किया है, इस तथ्य को एक मैच बदल नहीं सकता। मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी ने उसे सहानुभूति दी हो।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे कहा, कि एक मैच खराब गया है। अगर आप नीचे जाना चाहते हो तो आप जमीन पर गिर सकते हो, वर्ना गुजरात टाइटन्स में कोई भी आपको इसके बारे में बुरा महसूस नहीं करायेगा। अभ्यास करते रहो और उस दिन जो नहीं कर पाये, उसे करो और अपने मौके का इंतजार करो।’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!