बिहार में दे-दनादन..! बेतिया में बैंक मैनेजर को मारी गोली, नवादा में फाईनेंस कर्मी को ठोका
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
ऐसा लग रहा है जैसे बिहार में क्राईम अनकंट्रोल हो गया है. सीएम नीतीश कुमार कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बैठक कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अपराधी सरकार और प्रसाशन को चुनौती देते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं.बेतिया में बैंक मैनेजर को मारी गोली :बेतिया में ग्रामीण बैंक के मैनेजर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसमें बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जिनका इलाज नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मैनेजर बैंक से निकलकर अपने घर जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी.पहले रोका, फिर ठोका यह घटना गौनाहा थाना क्षेत्र की है. जहां गौनाहा के बेलसंडी ग्रामीण बैंक के मैनेजर पंकज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी है.
हालांकि इस घटना में पंकज कुमार बाल-बाल बच गए. गोली उनकी बायीं कलाई पर लगी है. जिनका इलाज नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. वारदात को हरदी बेलहवा गांव के पूरब जाने वाले मुख्य मार्ग पर अंजाम दिया गया.”अपने बैंक से वापस घर जा रहे थे.
इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने पहले रोका फिर फायरिंग कर दी. इसके बाद अपराधी बाइक और बैग लेकर फरार हो गए. पंकज कुमार, पीड़ित बैंक मैनेजर मामले का होगा जल्द खुलासा- SP :वहीं, घटना पर बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि,”मैनेजर पर गोली चलने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. जो भी अपराधी होगा उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.”
यह भी पढ़े
सभी मंदिरों की जल्द कराई जाएगी ‘सफाई’- चंद्रबाबू नायडू
क्वाड का साथ मिलकर चलना मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण
क्या हिजबुल्लाह पेजर विस्फोट में केरल से सबन्धता है?
राष्ट्रीय जनता दल ने आलोक कुमार को सिवान जिले के किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया