राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने में करें पूर्ण सहयोग – जिला जज
* मेगा लोक अदालत में 1149 मामलों का हुआ निबटारा
श्रीनारद मीडिया‚ डॉक्टर विजय कुमार पांडेय‚ सीवान (बिहार) ः
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है इसमें कुल 1149 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। इस अवसर पर अजीत कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया ।
अपने संबोधन में जिला जज ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम राष्ट्रीय लोक अदालत की अवधारणा से आमजन को लाभान्वित करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन हेतु कुल 8 न्यायिक बेंचों का गठन गया था।जिसमे विभिन्न बैंकों के कुल 880 ,टेलीफोन के 3 फौजदारी के 251 एन आई एक्ट के 5 एमएसिटीके 3परिवार वाद के 2 तथा कमहति के 5मामलों का निष्पादन हुआ।जिसमें बैंकों के 880 मामलों में कुल दावा राशि 47,73,4114 रुपये के एवज में समझौता के बाद 10,228,420 रुपये की नकद रिकवरी हुई वहीं टेलीफोन के 3 मामलों के एवज में 10,517 रुपये की नकद रिकवरी दर्ज की गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित बैंचों में एडीजे सुरेश कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम इंदिरानी किसकु एसी जेएम वसीम अकरम ऐसीजेएम पुष्पेंद्र पांडे, एसीजेएम अरुण तिवारी, एसडीजेएम है ना मुस्तफा, न्यायिक दंडाधिकारी सुशील प्रसाद सिंह मुंसिफ आर के पांडे,के साथ एडवोकेट मनोज कुमार सिंह, एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडे, एडवोकेट अनिल कुमार सिंह एडवोकेट जनार्दन प्रसाद सिंह एडवोकेट संगीता सिंह एडवोकेट ईश्वर
चंद महाराज एडवोकेट उत्तिम मियां एवम एडवोकेट राजकुमारी देवी एडवोकेट इरशाद अहमद शामिल थे। इसके पूर्व लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में जिला जज के अतिरिक्त जिला विधिज्ञ संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पांडे रामेश्वरी प्रसाद, सचिव प्रेम कुमार सिंह, एडीजे रामायण राम सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी लोक अदालत के कर्मी उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित बेंचो का विस्तृत ब्यौरा देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ए के राय ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने की अपील पक्षकारों से की।
यह भी पढ़े
12 मार्च 1993 को सीरियल बम धमाकों से दहल गई थी मुंबई,कैसे?
टिहरी के देवलसारी में बसा है तितलियों का संसार.
2024 में आएंगे असली नतीजे–प्रशांत किशोर.
क्या आनेवाले कई वर्षों तक भारत भाजपामय बना रहेगा?