जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष संगठन का चुनाव शांति पूर्वक कराना लक्ष्य : मंजीत सिंह
प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रखण्ड प्रवेक्षको का सयुक्त रूप से मतदाता को चुनाव की जानकारी देंगे : आनंद किशोर सिंह
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सर्किट हॉउस छपरा में जदयू जिला संगठन प्रवेक्षक मंजीत सिंह एवम जिला संगठन निर्वाचन पदाधिकारी आनन्द किशोर सिंह ने सयुक्त रूप से प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी एवम प्रखण्ड प्रवेक्षक को प्रशिक्षण दिया मंजीत सिंह ने कहा की संगठन का चुनाव शांति पुर्वक कराना ही हमार मुख्य लक्ष्य है
ताकि जिला का नाम प्रदेश में रौशन हो साथ ही साथ निर्वाचन पदाधिकारी एवम प्रवेक्षक जवाब देही के साथ चुनाव प्रकिरिया को सम्पन करायेगे आनंद किशोर सिंह ने कहा की जिन प्रखंडो में 16 नवम्बर को चुनाव होगा उसमे बनियापुर, लहलादपुर, मशरख, इसुआपुर, पानापुर, दिघवारा, गरखा, जलालपुर, रिविलगंज, मांझी, एकमा, नगरा, मरहौरा,छपरा सदर, वही 17 नवम्बर को अमनौर, तरैया, मेकर,
परसा, दरियापुर, सोनपुर प्रखण्ड में चुनाव होगा प्रशिक्षण सिविर में सुरेश कुमार सिंह, माहेश्वर प्रसाद चौधरी, ओमप्रकाश शर्मा, पशुप्तिनाथ पटेल, सतेंदर सहनी,मनोज पटेल, इम्तेयाज परवेज, सुनील सिंह कश्यप, काजिम रजा रिजवी बिरेन्दर गिरी, अभिशेख रंजन, ललन सिंह, मन्नू गिरी, परमेस्व सिंह एवम सभी निर्वाचन पदाधिकारी एवम प्रवेक्षक उपस्थित थे इसकी जानकारी जदयू जिला प्रवक्ता मोहम्मद गिरोज ने दी
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : भोजपुरी गायक के मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग,दस लाख की संपत्ति जली
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में किया गया 80 मरीजों का इलाज
गोपालगंज से सीवान आकर रात्रि 7 बजे एक युवक ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान
Raghunathpur: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
Raghunathpur: भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन को लेकर प्रखंड स्तरीय कैडर सम्मेलन का हुआ आयोजन
गोपालगंज के डुमरियाघाट में पांचवें दिन भी आसमान पर रहा फर्नीचर मेला
अमीन जयराम राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
क्राइम न्यूज: डुमरिया में हुई मारपीट में चार महिला सहित ग्यारह व्यक्ति हो गये घायल