भगवान का नाम जीवन को धन्य कर देती है : मीरा देवी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
कथा जीवन के ब्यथा को दूर कर देती है।कथा लोगों को जागृत करने का एक माध्यम है। उक्त बातें सुपौल की भागवत मर्मज्ञ मीरा देवी ने गड़खा बाजार स्थित हनुमान नगर में आयोजित 30 वें वार्षिक सत्संग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि भगवान का नाम जीवन को धन्य कर देती है।
यह शरीर साधन है भगवान को पाने के लिए।उन्होंने कहा कि भगवान राम से वैर करके आप जीवन में नहीं रह सकते।राम नाम का कोई माप नहीं है।मानस मर्मज्ञ शिवबच्चन जी महाराज ने कहा कि जब गुरू की कृपा होगी तो हृदय के नेत्र खुल जाएंगें।कथा के रहस्य को आज समझने की जरूरत है।
रामचरित मानस आपसी सौहार्द फैलाने वाला ग्रंथ है।विद्याभूषण जी महाराज उर्फ कवि जी ने कहा कि जो भगवान के नाम से जुड़ जाता है वह दुनिया के सभी सुखों का भोग कर लेता है।रामनाम की ऐसी महिमा होती है कि विष भी अमृत बन जाते हैं।
सत्संग सम्मेलन में रामायणी मीरा सिन्हा व भजन-कीर्तन सम्राट रामप्रवेश ने अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत कर श्रद्धालु श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।मंच संचालन पत्रकार राजेश उपाध्याय ने किया।रात्रि में कानपुर के भागवती जागरण ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
यह भी पढ़े
बिहार में शराब की बड़ी खेप, एचपी गैस के 14 चक्के की टैंकर से हुआ बरामद
पूर्णिया में अपराधियों ने सोए हुए किसान को तीन टुकड़ों में काटा, निर्मम हत्या से दहशत में ग्रामीण
पूर्णिया में अपराधियों ने सोए हुए किसान को तीन टुकड़ों में काटा, निर्मम हत्या से दहशत में ग्रामीण
समारोह पूर्वक मनाई गई प्रसिद्ध गणितज्ञ एस के मिश्रा की जयंती
पति के साथ जा रही महिला की गोली मारकर हत्या, एक साल पूर्व हुआ था उसका अपहरण