राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय ग्रेप्प्लिंग चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का हुआ भव्य सम्मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय ग्रेप्प्लिंग चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का हुआ भव्य सम्मान समारोह। पुरे भारत मे मास्क मैन के नाम से प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता जो की अभी तक नि: शुल्क 5 लाख मास्क बाटं कर अपना पहचान पुरे भारत मे बना चुके राजेश पटेल ने दाहा नदी स्थित एक निजी आफिस मे सिवान ग्रेप्पलिंग खेल के 14 स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ीयो को अंग वस्त्र ,तिरंगा पगड़ी, स्मृति चिन्ह, मिठाई, खिलाकर सम्मानित किया ।
जिसमें सिवान जिले के कुल 12 प्रखण्ड के खिलाड़ी शामिल थे ,साथ ही विजेता खिलाड़ीयो के भव्य स्वागत मे मुख्य अतिथि – मास्क मैन खेल के क्षेत्र मे जिले का नाम रौसन करने वाले वाले खिलाडियो का तिरंगा पगडी, तिरंगा पटका, तिरंगा स्टैंड ,साल मास्क , गोगलस ,इयर प्लग, हैंड ग्लबस (सेफ्टी किट )व अंगबसत्र देकर सम्मानित किया ।
यह कार्यक्रम सीवान जिले के मास्क मैन राजेश पटेल ने राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय- कोच व रेफरी मनीष तिवारी , अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेता ग्रैपलिंग खिलाड़ी व संयुक्त सचिव -अंकित कुमार गुप्ता राष्ट्रीय रेफरी – रोहित कुमार ,व रिटायर्ड सैनिक जनाब निजाम साहब , सोसल वर्कर नबीन सिह पटेल का सम्मान किया।
कडी मेहनत से सीवान बिहार सहित देश का नाम रौशन करने वाले दर्जनों बच्चें सम्मानित हुए इनमें अंजली कुमारी, कविता कुमारी , अर्पित कुमार , श्रेया कुमारी , तौहीद आलम, सुमंजन चौरसिया ,रूपेश कुमार यादव,सिमरन राय, छोटु कुमार, विक्की कुमार आदि शामिल है।
यह भी पढ़े
शादी के बाद नवविवाहिता के बीमार होने से ससुराल वालों ने घर से निकाल बेटे को चुपके से दूसरा शादी किया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा द्वारा योग शिविर का हुआ आयोजन
सिसवन की खबरें : शराब कांड के फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल