सीवान में दुकान बंद कर घर लौट रहे थे स्वर्ण कारोबारी, कैश और ज्वेलरी ले उड़े बदमाश
नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे 2.5 लाख कैश
सीवान में व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर किया सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में सोमवार की रात करीब 8:00 बजे बाइक सवार उच्चकों ने एक ज्वेलरी कारोबारी के थैले को झपट्टा मारकर फरार हो गए। घटना में ज्वेलरी कारोबारी ने बताया कि वह अपना दुकान बंद करने के बाद घर जा रहा था। थैले में 500 ग्राम चांदी तथा 50 हजार रुपए नगदी थे। घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के समीप की है। वही पीड़ित स्वर्ण कारोबारी की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के पसनौली गांव निवासी हरिशंकर प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है।
दरअसल घटना के संबंध में स्वर्ण कारोबारी ने बताया कि दरौंदा के दिलावर मार्केट में स्थित अपना राजू अलंकार ज्वेलर्स को बंद करने के उपरांत अपने घर महाराजगंज आ रहा था। इसी दौरान एनएच 531 सीवान छपरा मुख्य मार्ग पर सीवान की तरफ से तेज रफ्तार में एक ही बाइक पर दो उच्चकों ने उनके बाइक के सामने पहुंचते ही ज्वेलरी और रुपयों से भरे थैले पर झपट्टा मारकर फुल स्पीड में छपरा की तरफ भाग निकले। इसके बाद मैंने उनका पीछा किया लेकिन वह वहां से भाग चुके थे।
बता दें कि घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद स्वर्ण कारोबारी ने दरौंदा थाने की पुलिस को अपने साथ घटित घटना की जानकारी दी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दरौंदा थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले में स्वर्ण कारोबारी ने अज्ञात उचक्कों को खिलाफ दरौंदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। स्वर्ण कारोबारी का कहना है कि उनका कुल संपत्ति 90 हजार रुपए के थे। बता दे कि इधर लगातार स्वर्ण कारोबारी, CSP संचालक, इत्यादि से लगातार लूट छींतई की घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में प्रशासन के खिलाफ खासा नाराजगी है। इन सब होने के बावजूद भी अपराधी प्रशासन के चंगुल से दूर है।
नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे 2.5 लाख कैश
सीवान। में ई कार्ट के ऑफिस से सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर 2.5 लाख रुपए की लूट कर ली है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ के समीप की है।
घटना में ई कार्ट ऑफिस के इंचार्ज विकास सिंह ने बताया की कुरियर आया हुआ था। कर्मियों के द्वारा उसे मिलान किया जा रहा था। कुछ कर्मी फील्ड में कुरियर का वितरण करके वापस लौटे थे। रुपयों का हिसाब हो रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन की संख्या में नकाबपोश बेखौफ अपराधियों ने उनके ऑफिस में जबरन घुसने आए। इसके बाद सभी के साथ मारपीट धक्का-मुक्की करते हुए। उनके ऊपर हथियार तान दिया। इसके बाद सभी कर्मियों को एक तरफ कर दिया। और गले में रखे रुपए को एक थैले में भरकर अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।
ईकार्ट ऑफिस के इंचार्ज विकास सिंह ने बताया कि मेरे हाथ में एंड्रॉयड फोन था जिसे अपराधियों ने लेकर फोड़ दिया। इधर लूट की वारदात के बाद ऑफिस इंचार्ज ने इसकी जानकारी मैरवा थाने की पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मैरवा थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दे किधर लूट की वारदात के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ऑफिस इंचार्ज विकास कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी ऑफिस में घुसते ही सभी के साथ मारपीट करने लगे तथा उनके ऊपर पिस्टल तान दी। इसके बाद रुपयों की मांग करने लगे। सभी लोग डर गए थे उन्हें डर था कि अपराधी के उन्हें गोली न मार दे।
गौरतलब है कि सीवान में सोमवार की रात 8 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे के बीच तीन जगहों पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया, मैरवा से पहले अपराधियों ने आंदर थाना क्षेत्र के मीतवार मोड़ के समीप एक स्वर्ण कारोबारी से लूट के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि तीसरी घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के दरौंधा रेलवे ढाला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी से 500 ग्राम चांदी और 50 हजार नगदी समेत कुल 90 हजार रूपये की छींतई कर ली थी।
सीवान में व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर किया सड़क जाम
बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की रारत एक स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर करीब 7 लाख रुपए की ज्वेलरी और बाइक की लूट कर ली थी। घटना के बाद स्वर्ण कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के अगले सुबह मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी की, जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गई।
अपराधियों के साथ की हाथापाई तो सीने में मारी गोली
घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र के मितवार मोड़ के पास सोमवार की संध्या करीब 6:30 बजे की है। वहीं, घटना में मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गाय घाट निवासी 30 वर्षीय लालबाबू सोनी के रूप में हुई है। दरअसल, घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक लालबाबू सोनी आंदर बाजार पर स्थित अपने सोने चांदी का दुकान बंद कर अपने बाइक से घर गायघाट लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके बाइक तथा थैले में रखे ज्वेलरी लूटने की कोशिश की। इसके बाद लालबाबू सोनी इसका विरोध किया तो अपराधी और स्वर्ण कारोबारी के बीच हाथापाई भी हुई। अंत में बदमाशों ने कारोबारी के सीने में गोली मारकर बाइक और ज्वेलरी लूट ली।
मंगलवार की सुबह पोस्टमाॅर्टम करा लौटे लोगों ने किया सड़क जाम
बताते चलें कि मंगलवार को शव पोस्टमॉर्टम होकर लौटते ही आक्रोशित लोगों ने आंदर बाजार में सड़कों पर आगजनी कर बांस बल्ली लगाकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया। लोगों का आरोप है कि जब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक जाम नहीं हटेगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की नाकामी बताते हुए प्रदर्शन किया।
- यह भी पढ़े……..
- जेनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़ लाखो के सामान की चोरी
- कवि मनोज भावुक को मिला कैलाश गौतम काव्यकुंभ लोकभाषा सम्मान-2022
- अब सोशल मीडिया पर भी दर्ज होगी शिकायत, तैयारी में जुटी बिहार पुलिस
- मैरवा में ई कार्ट के ऑफिस से हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट