सांसद रूडी के प्रयास से चांदपुर पंचायत मे 96 लाभूको का वितरण किया गया गोल्डेन कार्ड
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी/परसा, सारण (बिहार):
जन-जन तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की राजग सरकार ने अपना कर्तव्य समझा है। इसी के मद्देनजर स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी प्रधानमंत्री के सपनों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपने सांसद सेवा वाहन के माध्यम से आमजन तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पहुंचा रहे है।
योजना के तहत सांसद रुडी के सांसद निधि से जनता की सेवा में समर्पित सेवा वाहन के माध्यम से आज परसा प्रखण्ड के चंदपुरा पंचायत के मनोज राय जी के दरवाजे पर 96 लाभूको का गोल्डेन कार्ड वितरण किया गया। कर्यक्रम मे उपस्थित पूर्व कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह ने कहा की आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक मुफत इलाज करा सकते है
वही कार्यकर्म मे उपस्थित जिला महामंत्री अनिल सिंह ने बताया की राजीव प्रताप रूडी देश के पहले सांसद है जो कैंप लगा कर आयुष्मान कार्ड बनवा कर घर तक कार्ड पहुंचवाते है वही प्रदेश कार्य समिति सदस्य निरंजन शर्मा ने सारण सांसद कण्ट्रोल रूम (18003456222) के संदर्भ मे बताये।
वही ग्रामीणों मे सांसद राजीव प्रताप रूडी जी को इस नेक कार्य के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिए। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित राणा प्रताप सिंह, जिला किसान मोर्चा महामंत्री जीतेन्द्र सिंह, अनूप शर्मा, सुरेश सिंह, पुन्नू सिंह, अमन साह, अनिल सिंह उपस्थित थे
यह भी पढ़े
20 हजार से ज्यादा भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन–विदेश मंत्रालय.
क्या पड़ोसी यूक्रेन को समझने में चूक गया रूस?
रूस के पड़ोसियों को नहीं बढ़ाना चाहिए तनाव–पुतिन.
शिक्षक के निधन पर प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई दरौली ने जताया शोक
सीवान में स्कूल जा रहे हेडमास्टर को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, विरोध में सड़क जाम